Low Budget Trip: घूमना फिरना हर किसी को पसंद होता है लेकिन कई बार ट्रिप पर जाने के लिए आपकी पॉकेट इजाजत नहीं देती है. वहीं कुछ लोग सोचते हैं कि कम पैसे में अच्छी ट्रिप नहीं हो सकती.अब ये सारी चिंता छोड़िए क्योंकि हम आपको कम पैसे में ही ट्रिप को शानदार बनाने का टिप्स दे रहे हैं. बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है और आपकी बिल्कुल शानदार हो जाएगी. आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में.

इन टिप्स से ट्रिप को बनाएं शानदार


लोकल मार्केट से शॉपिंग

किसी दूसरे शहर में जाकर शॉपिंग करने का एक अलग ही मजा है और ट्रिप बिना शॉपिंग के तो अधूरी मानी जाती है. ऐसे में अगर आप जहां कहीं भी घूमने जाते हैं और वहां आपको किसी दुकान पर कुछ भी पसंद आता है तो खरीदने से पहले आप उस जगह की लोकल मार्केट के बारे में पता करें. क्योंकि वहां जाकर शॉपिंग करने से आप कम पैसे में अच्छी चीज खरीद पाएंगे. इससे आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा और आप ज्यादा सामान भी खरीद पाएंगे.

 

ऑफ सीजन में ट्रेवल करें

ट्रैवलिंग के शौकीन हैं तो आप ऑफ सीजन में घूमने जाएं, क्योंकि ऑफ सीजन में भीड़ कम होती है और होटल भी सस्ते मिलते हैं. ऐसे में आप शानदार होटल में भी कम पैसे में स्टे कर सकते हैं, और तो और गेस्ट कम होने की वजह से होटल डिस्काउंट भी ऑफऱ करता है. ऑफ सीजन में ना केवल आप उस जगह को अच्छे से एक्सप्लोर कर पाएंगे बल्कि आते जाते और ठहरते वक्त मिलने वाली सुविधाओं की क्वािलटी भी अलग होगी

 

साधारन जगह पर खाना खाएं

अगर आप ट्रिप पर हैं तो किसी महंगे रेस्टोरेंट या होटल में जाने के बजाय लोकल ढाबे या साधारण जगह का चुनाव करें. इससे ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे और आप अच्छा खाना भी खा लेंगे. कोशिश करें कि सफर के दौरान अपने साथ कुछ स्नैक्स जरूर रखें. भूख लगने पर स्नैक्स  खाकर अपना खर्च नियंत्रित रख सकें.

 

ट्रेन से जाएं

आप जहां कहीं भी जाना चाहते हैं तो आप उसकी टिकट महीनों पहले ही बुक करवा ले ताकि आपको एक्स्ट्रा फिर ना देने पड़े इसके अलावा अगर आपको फ्लाइट के ट्रेन से सफर करें यह काफी सस्ता ऑप्शन होता है और कम बजट में ही आप अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच जाते हैं.