Valentines Day 2023 Celebration:  तकरीबन हर कपल का ये सपना होता है कि वो एक बार स्विट्जरलैंड का सफर जरूर कर के आए. जहां बर्फीली वादियों में फिल्मी हीरो हीरोइन की तरह वो अपनी मोहब्बत को परवान चढ़ा सकें. लेकिन सबकी जेब इतनी गहरी नहीं होती जो स्विट्जरलैंड ट्रिप का खर्च उठा सके. स्विट्जरलैंड नहीं तो क्या हुआ. आप भारत में ही ऐसी जगह जरूर जा सकते हैं जहां आपको स्विट्जरलैंड की ट्रिप जैसा अहसास जरूर होगा. यहां आप यूरोप ट्रिप के आधे से भी कम बजट में बेहतरीन वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर सकते हैं.

 

कहां है ये जगह?

ये जगह है राजस्थान का किशनगढ़ डंपिंग यार्ड एरिया. जहां बर्फ नहीं है लेकिन ये बर्फीला ही नजर आता है. यहां बर्फ से दिखने वाले पहाड़ हैं तो खूबसूरत नीली झील भी है. वैलेंटाइन सेलिब्रेट करने वालों के लिए ये एक दिलचस्प रोमांटिक स्पॉट हो सकता है.

 

कैसे मिला स्विट्जरलैंड का नाम?

राजस्थान के इस शहर में सारे पहाड़ और जमीन सफेद परत से ढंकी हुई है. इनके बीच में नीले पानी की झील है. देखने पर ये जगह आइसलैंड जैसी ही नजर आती है. इसलिए इस जगह को राजस्थान का स्विट्जरलैंड कहा जाने लगा है.

 

बर्फीले पहाड़ों का राज

किशनगढ़ डंपिंग यार्ड संगमरमर का खजाना है. यहां दूर दूर तक संगमरमर की चट्टाने हैं. जिन्हें काटने का काम भी जोरों पर जारी रहता है. हर जगह बर्फ सी नजर आने वाली ये सफेदी दरअसल संगमरमर को काटे जाने पर उड़ने वाला पाउडर है. जो सब जगह जम चुका है, और अब बर्फ जैसा लुक देता है. 

 

मार्बल सिटी के नाम से मशहूर

किशनगढ़ का ये यार्ड मार्बल सिटी के नाम से भी मशहूर है. यहां इतने तरह तरह के मार्बल मिलते हैं  कि आप देखते ही रह जाएं. इन एक से बढ़ कर एक मार्बल की वजह से ही इस जगह को मार्बल सिटी भी कहा जाता है. 

 

कैसे जाएं किशनगढ़?

किशनगढ़ राजस्थिन के अजमेर जिले में स्थित है. ये जयपुर से महज 100 किमी दूर स्थित है. आप ट्रेन, बस या फ्लाइट से जयपुर पहुंच कर किशनगढ़ जा सकते हैं. अजमेर के मुख्य शहर से ये सिर्फ 27 किमी की दूरी पर है. अजमेर जाकर भी यहां पहुंचना बहुत आसान है.

 

क्यों मनाएं वैलेंटाइन डे?

आप अगर अपने वैलेंटाइन डे को थोड़ा इंटरेस्टिंग बनाना चाहते हैं तो किशनगढ़ जा सकते हैं. यहां आपकी फोटो आपको बार बार स्विट्जरलैंड में होने का अहसास करवाएंगी. खास बात ये है कि यहां आपको बर्फ की ठंडक भी नहीं सताएगी और मजे से दिन इंजॉय कर सकेंगे.

 

ये भी पढ़ें