Travel Tips: क्रिसमस की शाम होगी शानदार, इन तीन जगहों पर Celebrate करने का मजा ही कुछ और है
Christmas Travel Idea: क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए कोच्ची का कैसल कैफे काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि यहां क्रिश्चियन लोगों की संख्या काफी ज़्यादा है ऐसे में यहां अलग ही रंगत देखने को मिलती है
Travel Advice: क्रिसमस काफी नजदीक है और सभी पार्टी प्लान करने में लगे हैं कि कैसे इस बार क्रिसमस को सेलिब्रेट किया जाए. अगर आप भी कुछ ऐसी ही प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन ये डिसाइड नहीं कर पा रहे कि इस बार कहां क्रिसमस की शानदार शाम को सेलिब्रेट किया जाए तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपनी क्रिसमस ईवनिंग को यादगार बना सकते हैं.
कैसल कैफे (कोच्ची)
क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए कोच्ची का कैसल कैफे काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि यहां क्रिश्चियन लोगों की संख्या काफी ज़्यादा है ऐसे में यहां अलग ही रंगत देखने को मिलती है. साथ ही यहां की लोकल मार्केट से आप आराम से शॉपिंग भी कर सकते हैं ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आप आराम से अपनी क्रिसमस ईव को सेलिब्रेट करें वो भी ज़्यादा शोर-शराबे के बिना तो कैसल कैफे आपके लिए एकदम परफेक्ट है.
बौडॉइर क्लब (कोलकाता)
कोलकाता आपके क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए एक बढ़िया जगह हो सकती है जहां की नाइट लाइफ शानदार है. ऐसे में अगर आप पार्टी करते हुए इस दिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो बोडॉइर नाइट क्लब का रुख कर सकते हैं जहां पर क्रिसमस के खास दिन जबरदस्त क्राउड देखने को मिल सकता है. कोलकाता में इस दिन को सेलिब्रेट करने में आपको काफी मज़ा आएगा क्योंकि 25 दिसंबर और नए साल पर यहां की रौनक देखते ही बनती है.
ये भी पढ़ें- Chanakya Niti : पत्नी और बच्चों के सामने नहीं करनी चाहिए ऐसी बातें, जानें चाणक्य नीति
कैफे मैम्बोस (गोवा)-
गोवा एक ऐसी जगह है जहां क्रिसमस और नए साल पर रौनक देखते ही बनती है. यहां लोग हमेशा इन दो दिनों को सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में कैफे मैम्बोस जाना बिल्कुल भी न भूलें. अगर आप पार्टी ऐनिमल हैं तो कैफे मैम्बोस आपके लिए ही है. इस कैफे की लोकेशन इसे और शानदार बना देती है. ये बागा बीच के किनारे पर है और यहां रात का नज़ारा शानदार होता है. अगर आप गोवा पार्टी के इरादे से जा रहे हैं तो इस जगह को अपनी घूमने की लिस्ट में ज़रूर शामिल करें.