New Year 2024 Destinations: साल 2023 को खत्म होने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं. अब नए साल यानी 2024 (new year 2024)के स्वागत की तैयारी हो रही है. आमतौर पर नए साल के जश्न के लिए लोग बाहर घूमने निकल जाते हैं और वैकेशन पर ही नया साल मनाते हैं. अगर आप भी कुछ ऐसा ही करने की सोच रहे हैं तो आपको दुनिया के कुछ खास और सपनीले शहरों के बारे में बताते हैं जहां जाने की ख्वाहिश हर कोई देखता है. तो इस बार अगर आप नए साल में फॉरेन ट्रिप की योजना बना रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि दुनिया के किन खूबसूरत और खास शहरों में आप नया साल मना सकते हैं.
पेरिस (फ्रांस)
पेरिस जाने का सपना बहुत लोग देखते हैं. देखें भी क्यों ना, पेरिस है ही इतना प्यारा शहर की कोई भी यहां जाकर इसकी खूबसूरती और आलीशान नजारों में खो जाना चाहेगा. यहां के शानदार और एंटीक म्यूजियम, यहां की खूबसूरती, देखने लायक नजारे और वातावरण आपको लौटने से रोक लेगा. यहां एफिल टॉवर के आगे तस्वीर खिंचवा कर लोग काफी यूनीक महसूस करते हैं. लोवर संग्रहालय, वर्साय का महल जैसी जगहों लोगों को हैरान कर डालती हैं. आप यहां पर शानदार नया साल मना सकते हैं और एक शानदार वैकेशन को अपनी लाइफ का हिस्सा बना सकते हैं.
हवाना (क्यूबा)
क्यूबा के बेहद खूबसूरत शहर हवाना को दुनिया भर में इसकी शानदार नाइट लाइफ के लिए जाना जाता है. यहां स्पेन की औपनिवेशिक कला के कई नजारे आपको देखने को मिल सकते हैं. यहां के सिगार दुनिया भर में अपनी खासियत के लिए जाने जाते हैं. यहां आपको एक से एक पुरानी और एंटीक कार देखने को मिल जाएगी. यहां आप दिन और रात दोनों ही समय में भरपूर फन कर सकते हैं.
बर्गन - (नॉर्वे)
नॉर्वे का ये शहर दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में शुमार किया जाता है. यहां पहाड़ी वादियों के बीच खूबसूरत हरियाली लोगों का मन मोह लेती है. ये शहर अपने खान पान के साथ साथ समुद्र और रंग बिरंगे बीचेज के लिए भी जाना जाता है. यहां घर भी रंग बिरंगे होते हैं और साफ सफाई भी कमाल की है. यूं तो आप यहां पूरे साल आप किसी भी समय घूमने के लिए जा सकते हैं. लेकिन नए साल का जश्न यहां बहुत ही शानदार तरीके से मनाया जाता है.
ब्रुग्स (बेल्जियम)
बेल्जियम का ये शहर अपने रोमांटिक नजारों के लिए दुनिया भर में मशहूर है. यहां ढेर सारी फिल्मों की शूटिंग होती रहती है क्योंकि यहां हरी भरी वादियां और रोमांटिक नजारों की कमी नहीं है. अगर आप कपल के तौर पर घूमने की सोच रहे हैं तो यहां जाने का प्लान जरूर कर सकते हैं.
केपटाउन (साउथ अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका का ये शहर वाकई खूबसूरत और घूमने की नजर से खास है. यहां के समुद्री बीचेज दुनिया भर में मशहूर हैं. यहां की डे लाइफ औऱ नाइट लाइफ काफी मजेदार और वाइब्रेंट होती है. यहां की इमारतें काफी आलीशान हैं. यहां के बीचेज की बात करें तो क्लिफ्टन एंड कैंप बे बीच, विक्टोरिया एंड अल्फ्रेड वाटरफ्रंट, बोल्डर्स बीच काफी मशहूर हैं. यहां आप ढेर सारा वाटर फन कर सकते हैं और शानदार खरीदारी के भी खूब ऑप्शन हैं.
यह भी पढ़ें