Uttrakhand Best Destination's: दिसंबर बस शुरू ही होने वाला है और दिसंबर के लास्ट में नए साल (new year)का जश्न मनाने के लिए लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग घूमने यानी वेकेशन पर निकल जाते हैं. उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड (uttrakhand)के कई स्पॉट्स ऐसे हैं जहां पर नए साल को सेलिब्रेट करना काफी शानदार होता है. ऐसे में अगर आप नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए उत्तराखंड के बेस्ट स्पॉट्स (Best Places to Celebrate New Year in Uttarakhand)खोज रहे हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं. इन स्पॉट्स पर भीड़ भी कम होगी और आपको अच्छा व्यू भी मिलेगी.
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए उत्तराखंड के बेस्ट प्लेसेज
औली
अगर आपको नए साल पर बर्फीली वादियों में स्कीइंग करनी है और आपको भीड़भाड़ से दूरी पसंद है तो आप औली की सैर कर सकते हैं. औली उत्तराखंड का ऐसा स्पॉट्स है जहां कम लोग जाते हैं लेकिन सर्दियों में ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं होती. इसे औली बुग्याल भी कहा जाता है. यहां आप नया साल सेलिब्रेट करने के साथ साथ बर्फीली वादियों की सैर भी कर सकते हैं और कई तरह की एडवेंचरस एक्टिविटी भी कर सकते हैं.
कनाताल
कनाताल के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. अपनी प्राकृतिक सुंदरता और बर्फीली वादियां आपका शान से स्वागत करने के लिए तैयार हैं. इसे काणाताल भी कहते हैं और ये काफी शांत जगह है. आप पहाड़ों के बीच में बने कई सारे गेस्ट हाउस में स्टे कर सकते हैं और ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां से छह किलोमीटर दूर कोडिया जंगल है और आप इस जंगल की सैर भी कर सकते हैं.
चोपता
चोपता भी उत्तराखंड का बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट्स है जहां ढेर सारी हरियाली और बर्फ पड़ती है. हरिद्वार से लगभग 185 किलोमीटर दूर चोपता अपनी हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ शांत वातावरण से आपका मन मोह लेगा. यहां आप देवरिया ताल ट्रेक पर ट्रेकिंग भी कर सकते हैं. यहां कंचुला कोरक कस्तूरी मृग अभ्यारण भी घूमा जा सकता है. चंद्रशिला ट्रेक भी आपको नए तरह का अनुभव देगा. यहां आप अपना नया साल काफी शानदार तरीके से इन्जॉय कर सकते हैं
धनोल्टी
मसूरी से आगे जाकर धनोल्टी आता है. यहां कम लोग जाते हैं लेकिन प्राकृतिक सुंदरता के मामले में ये स्पॉट काफी शानदार है. यहां काफी बर्फ पड़ती है और ऊंचे पहाड़ों और वादियों में जबरदस्त मौसम रहता है. यहां आप वुड कॉटेज में अपना नया साल काफी शानदार तरीके से मना सकते हैं. यहां काफी सारी एंडवेंचरस और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज भी होती हैं.
यह भी पढ़ें