Chaitra Navratri 2024: दिल्ली में माता रानी के भव्य मंदिर, जहां देवी के दर्शन करते ही दूर होते हैं भक्तों के हर दुख
चैत्र नवरात्रि का त्योहार 9 अप्रैल से शुरू होकर 17 अप्रैल तक चलेगा. दिल्ली में नवरात्रि के दिनों में मंदिरों में भक्तों की भीड़ है. आइए जानते हैं कि आप दिल्ली में कौन-कौन से मंदिर जा सकते हैं.
चैत्र नवरात्रि हिन्दुओं का एक महत्वपूर्ण त्योहार है. धार्मिक दृष्टिकोण से नवरात्रि का महत्व बहुत बड़ा है. नौ दिनों तक देशभर में नवरात्रि का जश्न देखा जाता है. इस त्योहार को पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इन नौ दिनों के दौरान मां दुर्गा की पूजा की जाती है. नवरात्रि के दौरान भक्तजन देवी मां को खुश करने के लिए उपवास रखते हैं. चैत्र नवरात्रि का त्योहार 9 अप्रैल से शुरू होकर 17 अप्रैल तक चलेगा.इसके अलावा भक्तजन माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विभिन्न मंदिरों में जाते हैं. ऐसे में यदि आप भी दिल्ली में हैं तो इन मंदिरों में माता रानी का दर्शन कर सकते हैं.
मां कात्यानी का छतरपुर मंदिर
छतरपुर में मां कात्यायनी का मंदिर है. मंदिर में नवरात्रि के दौरान मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. मां कात्यायनी मां दुर्गा का सातवां रूप है. मां कात्यायनी के अलावा यहां बहुत से अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां रखी गई हैं. ऐसे में नवरात्रि के दौरान आप इस मंदिर का दर्शन करके मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
शीतला माता मंदिर
नवरात्रि के दौरान आप दिल्ली की शीतला माता मंदिर पर जा सकते हैं. यह मंदिर लगभग 400 साल पुराना है. माना जाता है कि इस मंदिर में मां शीतला की दर्शन से चेचक, खसरा और आंखों की कई बीमारियां ठीक होती हैं. नवरात्रि के दौरान आपको इस मंदिर के दर्शन जरूर करना चाहिए.
कालकाजी मंदिर
नवरात्रि के दौरान आप दिल्ली के कालकाजी मंदिर जा सकते हैं. इस मंदिर को जयंती पीठ और मनोकामना सिद्ध पीठ मंदिर भी कहा जाता है. यह मंदिर प्यूमिक और संगमरमर के पत्थरों से बना है. यहां भक्तों की बड़ी संख्या नजर आती है. विशेष रूप से नवरात्रि के दौरान आप इस मंदिर में जाकर माता रानी का आशीर्वाद लें सकते हैं.
झंडेवालान मंदिर
दिल्ली में स्थित झंडेवालान मंदिर भी है. जहां नवरात्रि के दौरान भक्तों की भारी भीड़ नजर आती है. इस मंदिर में हनुमान जी की एक विशाल मूर्ति है. यह मंदिर आदिशक्ति को समर्पित है. मुगल सम्राट के शासन के दौरान इस मंदिर में झंडा फहराने का परंपरागत आरंभ हुआ था, इसलिए इसे झंडेवालान मंदिर कहा जाता है. इस नवरात्रि में आप इस मंदिर का दौरा करके मां आदिशक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2024 Day 2: चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानिए कथा, मंत्र और महत्व