Cheap Hotels: बचपन से ही हम सभी अपने घर में मां को हर कामकाज में 1-1 रूपये बचाते देखते हैं. बचपन से देखते आ रहे इस आदत को हम भी बड़े गर्व से अपना लेते हैं. किसी भी कार्य में अगर 1 रुपया बच जाए तो हमें एक अलग खुशी होती है. बाजार में सामान लाने से लेकर होटलों में रहने तक, अगर सस्ता हमें कुछ मिल जाए तो हम उसे लेने से नहीं कतराते. कुछ दिनों बाद क्रिसमस का त्योहार और फिर नया साल मनाया जाएगा. इस अवसर पर लाखों लोग घूमने निकलते हैं. एक तरह से ये ट्रेवल का पीक समय है. पीक समय में होटल, बस, खाना आदि मिलना तो मुश्किल होता ही है साथ ही इनके रेट भी महंगे हो जाते हैं. पीक समय या सीजन में उन लोगों को सबसे अच्छा फायदा होता है जो पहले से ही ट्रिप की प्लानिंग करके चलते हैं. लेकिन, अगर आपने पहले से प्लानिंग नहीं की है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि आप सस्ते में होटल, बस आदि का टिकट कैसे कर सकते हैं. विषेशकर होटल का तो हमेशा के लिए याद कर लीजिए.
बजट न बिगड़े इसके लिए ये बातें ध्यान रखें
वेबसाइट
खाने-पीने से लेकर रहने-ठहरने तक, आज सब कुछ डिजिटली उपलब्ध है. ऐसे में अगर आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उस जगह से जुड़ी सारी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से हासिल कर सकते हैं. रहना, खाना, घूमना, कैब आदि सभी की जानकारी आपको इंटरनेट पर मिल जाएगी. न केवल जानकारी मिलेगी बल्कि सबसे सस्ता दाम भी आपको मिल जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि कंपटीशन के इस दौर में हर कोई आगे निकलना चाहता है. ऐसे में होटल, बस आदि ग्राहकों को सर्विस कम पैसों में ऑफर करते हैं.
होटल डेस्क को कर सकते हैं फोन
अगर आप किसी नई जगह घूमने जा रहे हैं और आपका हफ्तेभर से ज्यादा रुकने का प्लान है तो आप ऐसी स्थिति में डायरेक्ट होटल डेस्क को कॉल करके डिस्काउंट मांग सकते हैं. ऑनलाइन में जो प्राइस आपको दिखेगा उससे कम या कुछ डिस्काउंट होटल स्टाफ या मैनेजमेंट आपको जरूर देगा.
वीकेंड के बजाय सप्ताह के दिनों में रहे या बुक करें
घूमने फिरने का इस वक्त पीक समय चल रहा है. ज्यादातर लोग वीकेंड पर शहर से बाहर घूमने निकलते हैं. ऐसे में होटल, बस, कैब आदि सभी का किराया वीकेंड पर महंगा हो जाता है. इससे बचने के लिए आप सप्ताह के दिनों में ट्रैवल करें या सप्ताह के दिनों में ही होटल को बुक करके रख लें. इससे निश्चित तौर पर वीकेंड पर जो प्राइस होटल का होगा उससे सस्ता आपको पहले मिल जाएगा.
नॉन प्राइम लोकेशन वाले कमरे
कई ऐसे होटल होते हैं जिनके कुछ कमरे प्राइम लोकेशन को दिखाते हैं. इसकी वजह से इन कमरों की कीमत बढ़ जाती है. अगर आप किसी ऐसे होटल में जा रहे हैं जिसके कमरे से सीधे सामने की पहाड़िया, नदी या झरना दिखता हो तो उस कमरे का किराया आजू-बाजू के कमरों से ज्यादा होगा. ऐसे में अगर आप सस्ते में होटल में रहना चाहते हैं तो उन कमरों को चुने जो कॉर्नर पर हैं या प्राइम लोकेशन से हटके हैं. ऑनलाइन आपको इसकी जानकारी भी मिल जाएगी.
शहर से दो-तीन किलोमीटर दूर
सस्ते में अगर होटल बुक करना चाहते हैं तो शहर में इसे बुक करने के बजाय शहर से दो-तीन किलोमीटर बाहर या आगे बुक करें. इससे भी आपको कम रेट में होटल मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Kesar Tea Benefits: इस सर्दी ट्राई करें केसर वाली चाय, मासिक धर्म की दिक्कतों से लेकर इन चीजों में मिलती है राहत