Cheapest And Safest Country: विदेश में घूमने की ख्वाहिश है? देखें दुनिया के 10 सबसे सस्ते और सुरक्षित देशों की लिस्ट
कई देश सुरक्षा के लिहाज से तो, कई महंगे होने की वजह से हमारी लिस्ट से हमेशा बाहर ही होते हैं. हालांकि, आज हम आपको ऐसे देशों के बारे में बताएंगे, जहां कम बजट में आप आराम से रह सकते हैं.
![Cheapest And Safest Country: विदेश में घूमने की ख्वाहिश है? देखें दुनिया के 10 सबसे सस्ते और सुरक्षित देशों की लिस्ट Cheapest and safest 10 Country in world to live and travel Cheapest And Safest Country: विदेश में घूमने की ख्वाहिश है? देखें दुनिया के 10 सबसे सस्ते और सुरक्षित देशों की लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/c355a7a3a9df637fa299e63c79870f461671782024988635_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जब कोई व्यक्ति विदेश में शिफ्ट होने का मन बनाता है और यह सोचता है कि किस देश को इसमे वरीयता दी जानी चाहिए तो कई तरह के सवाल जहन में पैदा होते हैं. जैसे- सुरक्षा, बजट, कल्चर, शांति और भाषा आदि की स्थिति उस देश में कैसी है. कई देश ऐसे हैं, जहां बाहरी देशों के लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है. कई देशों में सुरक्षा और शांति की स्थिति चिंता बढ़ाती है. किसी भी देश में शिफ्ट होना वहां की हर बात को स्वीकार करना होता है, फिर चाहे वो आपको गलत ही क्यों न लगे. कई देश सुरक्षा के लिहाज से तो कई महंगे होने की वजह से हमारी लिस्ट से हमेशा बाहर ही होते हैं. हालांकि, आज हम आपको ऐसे देशों के बारे में बताएंगे, जहां कम बजट में आप आराम से रह सकते हैं और सुरक्षा की चिंता भी आपको बिल्कुल नहीं सताएगी.
विदेश जाने वाले कई लोगों के लिए सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा होता है, खासकर तब जब आप पहली बार ट्रैवल करने या फिर शिफ्ट होने की सोच रहे होते हैं. यहां हम ऐसे ही 10 देशों का जिक्र करने जा रहे हैं, जहां कम बजट में भी आसानी से रहा जा सकता है और सुरक्षा की स्थिति भी बाकी देशों से काफी बेहतर है. तो अगर आप भी मन बना रहे हैं तो बिना किसी डर के इन देशों में से किसी एक का रुख कर सकते हैं.
1. चेक गणतंत्र
ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्लोवाकिया और पोलैंड के बीच स्थित चेक गणराज्य पूर्वी और पश्चिमी यूरोप के मध्य स्थित एक राष्ट्र है. यह एक ऐसा देश है जो पश्चिमी यूरोप की तरह ही अच्छी तरह से डेवलप्ड है और पूर्वी यूरोप की तरह सस्ता है. चेक गणराज्य इसलिए रहने और घूमने के लिहाज से बेहतर है, क्योंकि यहां क्राइम रेट यानी अपराध की दर काफी कम है और रहने के लिए भी काफी सस्ता है. यहां रहने और काम करने से यूरोप के चारों ओर ट्रैवल करना काफी आसान हो जाएगा. इसके अलावा, यहां बहुत सारे वालंटियर पोजीशन और पेड जॉब इज़ली अवेलेबल है.
2. बुल्गारिया
पूर्वी यूरोप के इस खूबसूरत देश को अक्सर यात्री अनदेखा कर देते हैं. लेकिन इस देश में छिपी खूबसूरती को जो कोई भी देखता है, वो वाह! वाह! करता रह जाता है. लुभावन पहाड़, ऐतिहासिक शहर और कस्बे, खान-पान, सस्ती खरीदारी और रहने का खर्च और सुपर फ्रेंडली लोग इस देश की असल खूबसूरती हैं. बुल्गारिया रहने के लिए सबसे सुरक्षित और सस्ती जगहों में से एक है, खासकर यूरोप की तुलना में. यूरोप काफी महंगा हो सकता है, लेकिन बुल्गारिया में सब कुछ सस्ता है.
3. अल्बानिया
यूरोप में सबसे कम आंके जाने वाले देशों में से एक अल्बानिया के पास मोहब्बत करने के लिए बहुत कुछ है. यहां अल्बानिया में कुछ वर्ल्डपैकर्स वर्क एक्सचेंज भी हैं, जो आपको यहां के लोगों के साथ रहने और काम करने की इजाजत देंगे ताकि आप उनके देश और जीवन शैली के बारे में जान और समझ सकें. आप एक नाव पर वालंटियर कर सकते हैं. किसी हॉस्टल में काम कर सकते हैं. एक वेब डेवलपर बन सकते हैं या एक ईको-विलेज यानी गांव में स्वयंसेवक बन सकते हैं.
4. पुर्तगाल
पुर्तगाल भी दुनिया में रहने के लिए सबसे सस्ती और सबसे सुरक्षित जगहों में से एक है. पुर्तगाल अमेरिका छोड़ने वाले लोगों के लिए एक पॉपुलर ऑप्शन है. पूरे पुर्तगाल में परिवहन बहुत आसान है. आप ट्रेन या बस से सस्ते में देश भर में ट्रैवल कर सकते हैं. यहां के बाजारों में मिलने वाली चीजें भी काफी सस्ती हैं.
5. कोस्टा रिका
कोस्टा रिका एक मध्य अमेरिकी देश है. यह करीब है. काफी सुंदर है, सस्ता है और बहुत सुरक्षित है. कोस्टा रिका अपनी 'पुरा विदा' लाइफस्टाइल के लिए काफी प्रसिद्ध है. यह एक धीमा देश हैं, जो रफ्तार में दौड़ने की ख्वाहिश नहीं रखता और प्रकृति का आनंद लेने और जीवन को अच्छी तरह से जीने पर विश्वास करता है.
6. पनामा
पनामा मध्य अमेरिका का एक और ऐसा देश है, जो रहने के लिए सबसे सस्ता और सुरक्षित जगहों में से एक है. यह अपने बाकी पड़ोसी देशों जैसे अल सल्वाडोर या निकारागुआ जितना सस्ता नहीं है, लेकिन इनसे ज्यादा सुरक्षित है.
7. मेक्सिको
मेक्सिको अमेरिका छोड़कर आने वालों के लिए एक बेहतर देश है, क्योंकि यह काफी करीब है. मेक्सिको में तापमान और जलवायु की व्यापक विविधता है. देखने और करने के लिए भी काफी चीजें हैं, इसलिए आप यहां रहते हुए कभी भी बोर नहीं होंगे. देश का स्थानीय भोजन और परिवहन भी काफी सस्ता है, इसलिए आप यहां सस्ते में रह सकते हैं.
8. थाईलैंड
एशिया में रहने के लिए सबसे सस्ते और सुरक्षित देशों में से एक थाईलैंड है. यह देश एक बैकपैकर यानी ट्रैवल का सपना है, क्योंकि सब कुछ बेहद सस्ता है. अगर आप बस कुछ समय के लिए यात्रा करना चाह रहे हैं या फिर परमानेंटली शिफ्ट करना चाहते हैं, तो थाईलैंड पर विचार कर सकते हैं.
9. मलेशिया
मलेशिया दक्षिण पूर्व एशिया में एक डेवलप देश है. यहां अपराध दर काफी कम है. हेल्थकेयर फैसिलिटीज़ और बुनियादी सुविधाएं भी अच्छी हैं. मलेशिया में बड़ी संख्या में अप्रवासी रहते हैं. यहां पर रहने की लागत भी कम है. सुरक्षा के लिहाज से भी यह देश काफी बेहतर है.
10. वियतनाम
अगर आप विदेश में रहना चाहते हैं और अंग्रेजी पढ़ाना- लिखाना चाहते हैं तो वियतनाम आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. वियतनाम में वह सब कुछ है जो आपको अपने बजट के मुताबिक मिलेगी. वियतनाम में बड़ी संख्या में स्कूल हैं. इसलिए एजुकेशन के बहुत सारे मौके हैं.
ये भी पढ़ें: अगर आप भी खाते हैं बासी खाना तो हो जाएं सावधान, ये परेशानियां बनेंगी चिंता का सबब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)