Chhattisgarh का ये हिल स्टेशन गर्मी के लिए है बेस्ट, बच्चों के साथ जल्द बना लें प्लान
चिरमिरी पहाड़ी स्टेशन छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित है. चिरमिरी भारत में वह कुछ स्थानों में से एक है जो प्राकृतिक रूप से समृद्ध है, चाहे वह हरियाली की बात हो या झरनों के आनंद की.
जो लोग यात्रा करने का शौक रखते हैं, वे नए स्थानों पर जाने से कभी नहीं घबराते हैं. उन लोगों के लिए आज हम आपको एक ऐसी जगह बताएंगे जहां जाकर आपको मजा ही आ जाएगा. यह एक ऐसा स्थान है जहां आप बार-बार जाने का अनुभव करेंगे. हम आपको छत्तीसगढ़ का बेस्ट पहाड़ी स्टेशन बताने जा रहे हैं जिसे इस राज्य का स्वर्ग कहा जाता है.
देवी-देवताओं की आशीर्वाद
चिरमिरी पहाड़ी स्टेशन छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित है. चिरमिरी भारत में वह कुछ स्थानों में से एक है जो प्राकृतिक रूप से समृद्ध है, चाहे वह हरियाली की बात हो या झरनों के आनंद की. हम आपको बताना चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ की यह सुंदर पहाड़ी स्टेशन समुद्र स्तर से 579 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह स्थान यात्रा प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. चिरमिरी में घने जंगल और सभी प्रकार के जंगली जानवरों का घर भी है. यही कारण है कि इस पहाड़ी स्टेशन को छत्तीसगढ़ का स्वर्ग कहा जाता है. हम आपको बताना चाहते हैं कि इस प्राकृतिक रूप से समृद्ध स्थान में कई कोयले की खदान मिलते हैं. चिरमिरी छुट्टियों के लिए बेस्ट जगहों में से एक है. अगर आप आध्यात्मिकता में रुचि रखते हैं, तो आप मंदिर से शुरू कर सकते हैं. आप रतनपुर के जगन्नाथ मंदिर, गुफा मंदिर और महामाया मंदिर के दर्शन करके देवी-देवताओं की आशीर्वाद ले सकते हैं. यहां आपको मोहक दृश्य देखने को मिलेगा.
एडवेंचर प्रेमी के लिए बेस्ट स्थान
चिरमिरी के आसपास कई गांव हैं जहां आप आराम से घूम सकते हैं. इन स्थानों पर आप गांवी जीवन और प्राकृतिक सौंदर्य का पूरा आनंद ले सकते हैं. यहां आपके लिए होमस्टे की व्यवस्था भी होगी. ऐसे में आपको यहां की संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलेगा. इसके बाद, आप यहां के झरनों का आनंद ले सकते हैं. यहां आपको कई झरने देखने को मिलेंगे. आप अमृत धारा, अकूरी नाला, रामाधा जैसे झरने देख सकते हैं. यहां चमकते हुए गिरते पानी को देखकर मन आनंदित हो जाएगा. यहां आपको एडवेंचर के लिए पूरा अवसर भी मिलेगा. यदि आप एक एडवेंचर प्रेमी हैं, तो आपको यहां के सींकड़े रास्तों पर ट्रेकिंग जरूर करना चाहिए.
कैसे आए चिरमिरी
अगर आप विमान से चिरमिरी पहुंचना चाहते हैं, तो आपको पहले रायपुर में स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे आना होगा. यहां से चिरमिरी करीब 318 किलोमीटर दूर है, जिसे आपको कवर करने में 7 से 8 घंटे लगेंगे. आप एयरपोर्ट से टैक्सी या बस से चिरमिरी पहुंच सकते हैं. यदि आप रेल से यहां पहुंचना चाहते हैं, तो आपको छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन आना होगा. यहां से चिरमिरी करीब 99 किलोमीटर दूर है. अम्बिकापुर आने के लिए आपको देश के सभी हिस्सों से ट्रेन मिलेंगी. आप बस से भी इस स्थान तक पहुंच सकते हैं. छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा चलाई गई बसें हैं जो आपको इस सुंदर पहाड़ी स्टेशन तक आसानी से पहुंचा देंगी.
ये भी पढ़ें : Cruise में ट्रैवल करने का सपना भी होगा पूरा, IRCTC लाया सस्ता ऑफर, फटा-फट करें बुक