Christmas 2022: क्रिसमस के त्योहार में महज कुछ दिनों का समय बचा हुआ है. बाजारों में इस त्यौहार को लेकर रौनक देखने को मिल रही है. छोटी- छोटी दुकानों से लेकर बड़े-बड़े मॉल तक, सभी में क्रिसमस को लेकर तैयारियां की गई हैं. आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी मार्केट्स के बारे में बताने वाले हैं जो क्रिसमस के मौके पर खास तरीके से सजाई जाती हैं. यहां आप खाने पीने से लेकर शॉपिंग तक कई चीजों का आनंद ले सकते हैं.


पार्क स्ट्रीट फेस्टिवल, कोलकाता


पार्क स्ट्रीट में 26 से 30 दिसंबर 2022 तक कार्निवल लगने वाला है. यहां आप अलग-अलग चीजों की खरीदारी कर सकते हैं. घर से जुड़ा सारा साजो-सामान यहां आपको मिलेगा. साथ ही विभिन्न प्रकार के व्यंजन भी आपको यहां देखने को मिलेंगे. क्रिसमस के मौके पर पार्क स्ट्रीट सबसे व्यस्त और रौनक वाली गलियों में से एक है.


अरपोरा नाइट बाजार, गोवा


घूमने फिरने से लेकर शॉपिंग तक, गोवा सैलानियों को सब कुछ ऑफर करता है. अरपोरा नाइट मार्केट शनिवार को गोवा में लगती है. ये एक मशहूर टूरिस्ट स्पॉट भी है जहां दूर-दूर से सैलानी आते हैं. हाथ से बनी चीजों से लेकर खानपान के अलग-अलग व्यंजन तक, यहां आपको सब कुछ मिलेगा. लोकल फ़ूड के साथ-साथ आप लाइव म्यूजिक बैंड का मजा भी यहां ले पाएंगे. 


जर्मन क्रिसमस मार्केट, दिल्ली


अगर आप क्रिसमस का वैसा अनुभव लेना चाहते हैं जो तस्वीरों के माध्यम से आपने विदेश में देखा है तो इसके लिए आप जर्मन मार्केट दिल्ली चले जाइए. यहां आपको एक से बढ़कर एक क्रिसमस थीम पर चीजें मिलेंगी. फिर चाहे सजावट के लिए सामान हो, गिफ्ट, मोमबत्ती, हैंडीक्राफ्ट कार्ड, जर्मन फूड आदि सभी सामान आपको यहां मिलेगा. जर्मन क्रिसमस मार्केट हुमायूं के मकबरे से कुछ ही दूरी पर स्थित है.


पुलिस बाजार, शिलांग


वैसे तो पुलिस बाजार साल भर लगता है लेकिन क्रिसमस के मौके पर इस बाजार की रौनक और चहल-पहल बढ़ जाती है. खान-पान से लेकर शॉपिंग तक, यहां आपको हर तरह की चीजें मिलेंगी. क्रिसमस के मौके पर ये बाजार रोशनी से जगमगाता है.


यह भी पढ़ें: Home Remedies For Foot Ordor: सर्दियों में जूते पहनने की वजह से पैरों में रहती है बदबू, इस तरीके से पा सकते हैं छुटकारा