Christmas 2023 : भारत की इन जगहों पर बेहद खास होता है क्रिसमस सेलिब्रेशन, आप भी हो सकते हैं शामिल
क्रिसमस का जश्न दुनियाभर में देखने को मिलता है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप इन जगहों पर बेहद ही खास क्रिसमस सेलिब्रेशन देख सकते हैं.
![Christmas 2023 : भारत की इन जगहों पर बेहद खास होता है क्रिसमस सेलिब्रेशन, आप भी हो सकते हैं शामिल Christmas 2023: Christmas celebration is very special at these places in India you can also join Christmas 2023 : भारत की इन जगहों पर बेहद खास होता है क्रिसमस सेलिब्रेशन, आप भी हो सकते हैं शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/22/c6f12418256f66a07cbe5ad2ab4b2a381703261670718905_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिसंबर एक ऐसा महीना है जब क्रिसमस से लेकर न्यू इयर तक छुट्टी मिलती है. अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें एक दिन की भी छुट्टी पाना कठिन लगता है, तो इस बार 25 दिसंबर यानी क्रिसमस में तीन दिन की छूट्टी पड़ रही है. क्रिसमस सोमवार को आ रहा है, जो कि एक लॉन्ग वीकेंड है. इसका मतलब यात्रा करने वालों के लिए एक बहुत ही अच्छा समय है. आप शुक्रवार शाम को यात्रा पर निकाल सकत हैं. आइए जानते हैं कहां-कहां खास अंदाज में क्रिसमस का सेलिब्रेशन होता है.
गोवा
गोवा में हमेशा कुछ न कुछ फेस्टिवल होते ही रहते है. लेकिन दिसंबर में यह और भी अधिक फेस्टिवल होते है. इस महीने की शुरुआत में यहां दूर-दूर से पर्यटक आते हैं और नए साल के बाद जाते हैं. गोवा में रात का लाइफ अलग है, लेकिन यहां क्रिसमस भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. क्रिसमस के दौरान, केवल चर्च ही नहीं, बल्कि सड़कें और इमारतें में भी रंगीन लाइट्स दिखाई देती है.
पॉन्डिचेरी
पॉन्डिचेरी को भारत का "लिटिल फ्रांस" भी कहा जाता है. यहां फ्रांसीसी लोगों ने लंबे समय तक शासन किया था. यहां एक बड़ी संख्या में ईसाई लोग रहते हैं, जिस कारण क्रिसमस को बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. आप क्रिसमस के लॉन्ग वीकेंड के दौरान यहां आने का प्लान बना सकते हैं. यहां घूमने के लिए कई शानदार स्थान हैं.
सिक्किम
आप उत्तर पूर्वी सिक्किम में आकर क्रिसमस का आनंद ले सकते हैं. दिसंबर महीने में सिक्किम में काफी ठंडा होती है, यहां क्रिसमस त्योहार बड़े ही अच्छे से मनाया जाता है.
केरल
केरल भारतीयों का सबसे पसंदीदा शहर है. लोग यहां घूमने जाते ही रहते हैं. यदि आप भी यहां बहुत समय से आने का मन बना रहे हैं तो क्रिसमस सर्वोत्तम अवसर है. यहां एक बड़ी संख्या में ईसाई धर्म के लोग रहते हैं. जिसके कारण आप यहां मौजूद प्रत्येक चर्च में इस त्योहार की भव्यता को देखेंगे.
ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ का यह हिल स्टेशन विंटर वेकेशन के लिए बेस्ट, आएगा कश्मीर का फील
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)