Christmas 2022: शिमला और मुंबई में रहने वाले लोग इन जगहों पर मनाएं क्रिसमस, नहीं भुला पाएंगे यादें
अगर आप भी लास्ट मिनट पर घूमने के लिए निकलना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कहां जाएं तो यह खबर आपके लिए है.
Christmas 2022: दिसंबर आते ही लोग विंटर वेकेशन के बारे में सोचने लग जाते हैं. यही तो वो महीना होता है, जो क्रिसमस और नए साल के जश्न के साथ ढेरों खुशियां लाता है. क्रिसमस और न्यू ईयर के बीच एक पूरा हफ्ता होता है, जो बैकपैकर्स और ट्रेवलर्स के लिए सबसे सही समय होता है. इन्ही दिनों के दौरान घूमने-फिरने वाले ज्यादातर लोग ट्रिप प्लान करते हैं. हालांकि ऑफिस और इंपॉर्टेंट प्रोफेशन से जुड़े लोग अक्सर छुट्टी न मिलने की समस्या से जुझते हैं. खास जगह पर स्थित ज्यादातर होटलों की बुकिंग पहले ही हो जाती है.
ऐसे में बाद में छुट्टी मनाने की सोचने वालों के लिए नई-नई मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं. अगर आप भी लास्ट मिनट पर घूमने के लिए निकलना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कहां जाएं तो यह खबर आपके लिए है. यहां हम कुछ ऐसी जगहों का जिक्र करने जा रहे हैं, जहां आखिरी मिनट पर भी जाएंगे तो आपका दिन यादगार गुजरेगा.
शिमला का वेलकमहोटल
अगर आप शिमला के आसपास रहते हैं तो यह होटल आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यह एक रिहाइशी होटल है. हरे-भरे पेड़ों और पहाड़ियों से घिरे इस होटल की बात ही कुछ और है. शिमला का वेलकमहोटल उन लोगों के लिए एक बढ़िया गेटअवे डेस्टिनेशन है जो प्रकृति के साथ जुड़ना बेहद पसंद करते हैं. वेलकमहोटल इतना खूबसरूत है कि अंधेरी रात में जब होटल की लाइट्स जलना शुरू होती हैं, तो ये किसी महल से कम नहीं लगता. इसके कमरे भी लग्जरियस हैं. सुनहरी लाइट्स इस होटल की शान है जो इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देती हैं.
मुंबई का कुई किचन
कुई किचन मुंबई का फेमस रेस्टोरेंट है. इस किचन का उद्देश्य सही कीमत वाले एशियाई भोजन की सर्विस लोगों को देना है. एक किफायती बढ़िया खाना खाने के लिए आप KUAI किचन का प्लान बना सकते हैं. ये एक फास्ट सर्विस देने वाला रेस्टोरेंट हैं. इस क्रिसमस को अगर यादगार बनाना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है.
अंजुना में लोलो रोसो
गोवा का लोलो रोसो एक आनंदमय जगह है, जो अंजुना के आंतरिक हिस्से में घने जंगलों के बीच बसा हुआ है. इसके आसपास चावल के खेत दिखाई पड़ते हैं. इस बार और रेस्टोरेंट को गोल्डन रंग की लाइट्स से डिजाइन किया गया है. लोलो रोसो की रोशनी, मजेदार सजावट, मौसम के अनुसार ड्रिंक, शहद वेनिला का एक सेट, थाई मैंगो, एवोकैडो शिचिमी, नारियल और थाई मैंगो के साथ ब्लू मटर चावल का आनंद उठाने के लिए आप इस जगह का रुख कर सकते हैं.
मुंबई का कैफे कोरा
'कैफे कोरा' एक खुला कॉफी बार है, जो किसी स्वर्ग से कम नहीं है. इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. अगर आप किसी को एक खूबसूरत जगह पर ले जाना चाहते हैं और मुंबई से बिलॉन्ग करते हैं तो इस जगह का रुख कर सकते हैं. इस रेस्टोरेंट के फूड लिस्ट में इटली, एशियाई और कॉन्टिनेंटल फूड शामिल हैं, जिनमें चिली ऑयल आमलेट, पिज्जा, बर्गर, चिकन डिमसम, एडमैम ट्रफल ड्रॉप, एस्प्रेसो टिरामिसु और अल्टीमेट ब्रूकी शामिल हैं. इसके अलावा, बेबीकिनो कॉफी या वियतनामी कोल्ड ब्रू लट्टे भी आप ट्राय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Christmas 2022 Celebration Live: दुनिया भर में क्रिसमस की धूम, आज मनाया जाएगा 'ज़ीज़स' का जन्म दिन