Goa Tourism Rule: गोवा अपने विदेशी लाइफस्टाइल और खूबसूरत बीजों की वजह से दुनिया भर में मशहूर है. सिर्फ भारतीय नहीं बल्कि विदेश से भी लोग गोवा घूमने आते हैं. गोवा जाना मतलब ढेर सारी मस्ती, नाच गाना बीच पर पार्टी और भी बहुत कुछ. अगर आप भी यह सब सोचकर गोवा जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार टूरिज्म डिपार्टमेंट की यह नियम जान ले. अगर आप गोवा में पार्टी करने की योजना बना रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए और भी जरूरी है.
50 हजार देना पड़ सकता है जुर्माना
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए गोवा सरकार पर्यटन स्थल के लिए कड़े नियम लेकर आई है, गोवा जाने वाले हर व्यक्ति को इसका पालन करना जरूरी है ऐसे नहीं करने पर आपको मोटी रकम भरनी पड़ सकती है, जी हां आपको 50 हजार रुपए तक की रकम जुर्माने के तौर पर चुकानी पड़ सकती है. गोवा सरकार ने सभी पुलिस स्टेशनों को नए नियम को ध्यान में काम करने के निर्देश दिए हैं.
किन-किन चीज़ों पर है प्रतिबंध
गोवा के पर्यटन विभाग (Tourism Department)ने बड़ा फैसला लिया है. पर्यटन विभाग ने खुले में भोजन पकाने और शराब पीने ( Drinking Alcohal)पर रोक लगा दी है गोवा पर्यटन क्षमताओं को खराब होने से बचाने के लिए विभाग ने यह बड़ा आदेश दिया है.पर्यटन विभाग ने महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे प्रदेश के बाहरी स्थानों पर वाटर स्पोर्ट के लिए अनाधिकृत टिकट बिक्री पर भी रोक लगा दी है. जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित गतिविधियों में खुले स्थान पर भोजन पकाने (Cooking) कचरा फैलाने ( littering), खुले में शराब पीना, बोतल फोड़ना भी शामिल है. अगर नियम कानून का उल्लंघन करते हैं 5 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा जिसे बढ़ाकर 50 हजार भी किया जा सकता है, साथ ही आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्यवाही भी हो सकत. है.
अन अधिकृत टिकट बेचने पर भी रोक
इसके अलावा स्थानीय व्यवसायियों के लिए भी कानून बनाए गए हैं. सभी प्रकार के टिकट केवल अधिकृत टिकट काउंटर पर बेचे जाएंगे, खुले में नहीं नए नियमों में कहा गया है कि भीख मांगने और जनता को परेशान करने वाले लोगों पर भी कार्यवाही होगी साथ ही पर्यटकों की आवाजाही में बाधा डालने वाले से भी सख्ती की जाएगी.
पहले भी हो चुका है संशोधन
आपको बता दें कि साल 2019 में भी गोवा विधानसभा में गोवा पर्यटक स्थल में संशोधन को मंजूरी दी गई थी जिसमें पर्यटन स्थलों पर शराब पीने से लेकर भोजन पकाने या बोतल फोड़ने पर प्रतिबंध की बात शामिल थी.
आपको यह भी बता दें कि यहां का नए साल का उत्सव दुनिया भर में मशहूर है, यही वजह है कि अलग-अलग जगहों से लोग क्रिसमस और नए साल के लिए छुट्टियां लेकर यहां पर आते हैं. लेकिन अब सब सभी पर्यटकों को यह नियम ध्यान में रखकर ही गोवा आना पड़ेगा