Darjeeling Tourism : बारिश के सीजन में अगर आप पहाड़ घूमने का प्लान कर रहे हैं तो दार्जलिंग घूमने का प्लान बनाइए. यहां के पहाड़ों की खूबसूरती आपके मन को काफी भा सकती है. हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ों की तुलना में यहां भीड़ भी काफी कम होती है. अगर आपको शांति चाहिए तो इससे अच्छी जगह कोई और नहीं है. दार्जिलिंग में कई ऐसी खास जगह है, जहां आपको जरूर जाना चाहिए आइए जानते हैं दार्जिलिंग में घूमने वाली अच्छी जगह (tourist places in darjeeling) कौन सी है?
 
मॉनसून में दार्जिलिंग में घूमें ये खूबसूरत जगहें - Best Tourist Places in Darjeeling
 
मॉनसून में आप टॉय ट्रेन की मनमोहक यात्रा का आनंद ले सकते हैं. यह ट्रेन कई तरह के म्यूजियम के बीच से होकर गुजरती है.



  • इसके बाद ग्लैनरी और केवेंट्र में ब्रेकफास्ट करें. यहां आप शहर की मशहूर बेकरी और ब्रेकफास्ट का अनुभव करें. इस बेकरी में सैंडविच और रेड वेलवेट केक ट्राई जरूर करें.

  • अगर आप दार्जिलिंग गए हैं तो यहां के रोपवे का अनुभव करना न भूलें. यह छोटी सी यात्रा आपको काफी पसंद आ सकती है.

  • दार्जिलिंग से सटे ऑब्जर्वेटरी हिल जरूर जाएं, जहां जाकर आप कुछ पसंदीदा स्नैक्स खाते हुए बर्फ से ढके पहाड़ों का आनंद उठा सकते हैं.


इनके साथ दार्जिलिंग में आप चिड़ियाघर, जापानी मंदिर और पीच पगोडा जैसी जगहों की भी सैर कर सकते हैं. यहां के चिड़ियाघर में आप हिमाचली जानवरों को देख सकते हैं, जो आपकी यात्रा को काफी सुखद बना सकता है.
 
कुछ बातों का रखें ध्यान
दार्जिलिंग में आपको बाकी पर्यटक की तरह भीड़ काफी कम दिखती है. ऐसे में यहां आपको यहां पर टॉय ट्रेन बुक करते समय ज्यादा भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. साथ ही इस मौसम में होटल्स, शॉपिंग और ट्रांसपोर्ट्स की डील्स भी काफी अच्छी मिल जाती है. 


इसे भी पढ़ें -


कम खर्च में घूमना चाहते हैं विदेश? ये है वो जगह जहां जाना आपके बजट में होगा फिट


हवा में कलाबाजी करने के दौरान शख्स ने दिखाई कमाल की ट्रिक, माउंटेन बाइक के पहिए से खोल दी बोतल की कैप