दिल्ली में आया डायनासोर, जल्द ही कर लें घूमने की तैयारी, खुल गया जुरासिक पार्क
अगर आप भी अपने बच्चों को कहीं अच्छी जगहा घूमाने का मन बना रहे हैं तो आप डायनासोर थीम पार्क ले जा सकते हैं. यहां वेस्ट मटेरियल से 40 डायनासोर बनाए गए हैं.
दिल्ली के सराय काले खां इलाके में डायनासोर थीम पार्क बनाया गया है. एमसीडी द्वारा बनाए गए इस पार्क की खासियत है कि यहां वेस्ट मटेरियल से 40 डायनासोर बनाए गए हैं. जिसमें उनकी 15 प्रजातियां हैं. ये जुरासिक पार्क नए साल में खुलने वाला था, लेकिन ये आज खुल रहा है. अगर आप भी अपने बच्चों को डायनासोर दिखाना चाहते हैं तो जल्द ही जल्द इस पार्क में घूम आए.
विदेशी यात्रीओं को करेगा आकर्षित
जैसा कि कुछ समय पहले दिल्ली में बटरफ्लाई पार्क, वैदिक थीम पार्क, और पीकॉक पार्क खोले गए हैं, ठीक उसी तरह से यहां एक और विशेष पार्क खोला गया है. इस पार्क के बारे में कहा जा रहा है कि ये देश और विदेशी यात्रीओं को काफी आकर्षित करेंगा, इस पार्क में बच्चों के लिए कई खास चीजें हैं.
इतना लंबा है डायनासोर
डायनासॉर पार्क की विशेषता की बात करते हैं, यह एक बहुत ही अद्भुत स्थान है. इस पार्क में यह कहा जा रहा है कि लगभग 300 टन के कबाड़ से डायनासॉर मूर्तियां बनाई गई है, जिसे एक थीम पार्क के रूप में जाना जाएगा. यह पार्क 'वेस्ट-टू-वंडर' थीम पर बनाया गया है. डायनासोर की मूर्तियां लगभग 9 से 60 फीट ऊंची और लगभग 54 फीट लंबी होंगी.
बच्चों के लिए है खास
डायनासोर पार्क बच्चों के लिए बहुत ही विशेष है. इस पार्क में स्लाइड्स और क्लाइमिंग रोप्स के अलावा बच्चे कई और मजेदार चीजों का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा पार्क में बच्चों के लिए स्विंग्स भी हैं. डायनासॉर पार्क को दिल्ली के सराय काले खान में बनाया गया है. इस पार्क की नींव वर्ष 2019 में ही रखी गई थी. डायनासॉर पार्क का निर्माण लगभग 3.5 एकड़ पर हुआ है.
ये भी पढ़ें : पत्नी के साथ बनाएं साउथ की ये अनसुनी जगह घूमने का प्लान, यादगार बन जाएगी ये ट्रिप