Travel Tips: दिल्ली से अमृतसर 2 दिन में घूम कर आएं, सिर्फ 5 हजार में मिल रहा है होटल, कैब, खाना और जाने-आने का टिकट
Best Plan For Amritsar Trip: अगर आप कही घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो सिर्फ 2 दिन 1 रात में दिल्ली से अमृतसर घूमकर आ सकते हैं. ये है नई दिल्ली-अमृतसर के लिए सबसे बेस्ट प्लान.
Delhi To Amritsar Package: अमृतसर का स्वर्ण मंदिर और बाघा बॉर्डर पर भारतीय सेना की जोश भरदेने वाली परेड़ देखना अपने आप में अद्भुत है. अगर आप दिल्ली या उसके आस-पास रहते हैं तो आपको अमृतसर घूमने का प्लान जरूर बना लेना चाहिए. सितंबर से लेकर दिसंबर तक अमृतसर घूमने का सबसे अच्छा मौसम रहता है. आप सिर्फ 1 रात और 2 दिन में यहां सब कुछ आसानी से घूम सकते हैं.
नई दिल्ली से अमृतसर के लिए टूर पैकेस (New Delhi To Amritsar Tour Package)
आप आईआरसीटीसी (IRCTC) का 2 दिन का ये टूर पैकेज ले सकते हैं. इस पैकेज में होटल में रुकना, आपका ट्रेन का टिकिट, टैक्सी, और साइट सीइंग कराने की सभी सुविधा मिल रही हैं. खास बात ये है कि इसमें आपके सभी मील भी शामिल हैं.
पहला दिन-
स्वर्ण शताब्दी से आप अमृतसर जाएंगे. स्वर्ण शताब्दी नई दिल्ली से सुबह 6.45 पर चलती है. ट्रेन में आपको ब्रेकफास्ट दिया जाएगा. इसके बाद आप किसी शानदार एसी रूम में रुकेंगे. ये होटल कंट्री इन (County Inn Hotel) रेडिसन ब्लू (Redisson Blue Hotel) या इसके इक्वल होंगे. यहां आपको लंच मिलेगा और फिर आपको शाम को बाघा बॉर्डर लेकर जाएंगे. शाम को होटल आना है जहां आपको डिनर मिलेगा और रात में आप रुकेंगे.
दूसरे दिन-
सुबह उठने के बाद आपको ब्रेकफास्ट मिलेगा और फिर आपको गोल्डन टेंपल दर्शन के लिए लेकर जाएंगे. इसके बाद आपको जलियांवाला बाग घुमाएंगे और फिर लंच होटल में आकर करना होगा. शाम को आपकी वापसी की ट्रेन होगी जो अमृतसर से 4 बजकर 50 मिनट पर चलेगी. आपको ट्रेन में डिनर मिलेगा.
कब मिलेगा ये पैकेज
आप हर शुक्रवार और शनिवार के लिए इस पैकेज को बुक करा सकते हैं. इसके लिए 10 सीट्स रिजर्व होती हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट (IRCTC Website)पर चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-