गर्मियां पड़ते ही हर कोई शिमला, कुल्लू और मनाली जाने का प्लान बनाने लगता है. समस्या यह होती है कि इन तीनों जगह पर गर्मियों में हर साल इतने ज्यादा टूरिस्ट पहुंच जाते हैं कि हर तरफ भीड़ नजर आती है. इसके बाद भी आप हिमाचल का टूर करना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे डेस्टिनेशन के बारे में बताते हैं, जिनका कल्चर आपको अपना दीवाना बना लेगा. आप शिमला, कुल्लू और मनाली के नाम तो अपने दिल-ओ-दिमाग से हमेशा-हमेशा के लिए निकाल देंगे. आइए आपको पूरी लिस्ट से रूबरू कराते हैं.
बेस्ट है शोजा गांव
हिमाचल में बसा छोटा-सा गांव शोजा अपने कैफे कल्चर के लिए काफी मशहूर है. अगर आप हवाई जहाज से शोजा पहुंचना चाहते हैं तो आप चंडीगढ़ एयरपोर्ट तक की फ्लाइट ले सकते हैं. यहां से शोजा 71 किमी दूर है, जिसके लिए आपको टैक्सी मिल सकती है. इसके अलावा आप भुंतर एयरपोर्ट को भी चुन सकते हैं, जो शोजा से महज आठ किमी दूर है. ट्रेन से जाने के लिए आपको शिमला रेलवे स्टेशन जाना होगा. शिमला से टैक्सी करके 60 किमी दूर शोजा पहुंचा जा सकता है. अगर आप बस से आ रहे हैं तो दिल्ली से मनाली या मंडी की बस पकड़नी होगी. यहां से टैक्सी करके आराम से शोजा पहुंच सकते हैं. यह जगह वर्कस्टेशंस के लिए एकदम परफेक्ट है.
तोश गांव तो जीत लेता है दिल
हिमाचल के कसोल में मौजूद तोश गांव का मिजाम एकदम अलग है. यहां का इजरायली कल्चर हर किसी का दिल जीत लेता है, जो ट्रैकर्स और पार्टी लवर को अपनी ओर खींचता है. अगर आप दिल्ली से तोश जाना चाहते हैं तो आपको दिल्ली से कसोल की बस पकड़नी होगी, जो करीब सात घंटे में कसोल पहुंचा देगी. कसोल से लोकल टैक्सी लेकर तोश गांव पहुंच सकते हैं, जो चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ गांव है. इसके अलावा सेब के बाग और हरियाली हर किसी का मन मोह लेते हैं.
शानगढ़ का तो क्या ही कहना
अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन हैं तो हिमाचल के शानगढ़ का रुख कर सकते हैं. कुल्लू जिले में मौजूद शानगढ़ गांव अपनी खूबसूरती, शानदार जंगलों और मंदिरों के लिए बेहद मशहूर है. शानगढ़ आने वालों को दिल्ली से औट के लिए डायरेक्ट बस लेनी होगी. इसके बाद औट से शानगढ़ के लिए लोकल टैक्सी मिल जाती है, जो करीब 1500 रुपये में आपको डेस्टिनेशन तक पहुंचा देती है.
जिभी से जानदार कुछ भी नहीं
एडवेंचर के शौकीन हैं तो आपको हिमाचल प्रदेश के जिभी का रुख जरूर करना चाहिए. यह हिमाचल का एक ऑफबीट गांव है, जो बंजर वैली का हिस्सा है. यहां के खूबसूरत नजारे हर किसी पर इस कदर अपनी छाप छोड़ते हैं कि लोगों का यहां से लौटने का मन ही नहीं करता.
यह भी पढ़ें: जून की गर्मी से राहत चाहिए तो घूम सकते हैं ये तीन ठिकाने, सिर्फ 10 हजार रुपये आएगा खर्च