नए साल पर भूलकर भी ना जाएं ये टूरिस्ट प्लेस, मजा हो जाएगा बर्बाद
हर साल नए साल में हर शहर में घूमने के लिए लाखों की संख्या में देश और विदेशी के पर्यटक की भीड़ लगे रहती है. आइए जानते हैं वह कौन-कौन सी जगह है जो पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ होती है.
लोग अपने दोस्त परिवार के साथ नए वर्ष का जश्न यादगार तरीके से मनाने के लिए कई योजनाएं बनाते हैं. हर साल लाखों लोग नए वर्ष के अवसर पर यात्रा करते हैं. भारत और विदेश में नए वर्ष की छुट्टियों का आनंद लेते हैं और कुछ सुंदर स्थानों पर यादगार समय बिताते हैं. आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां अगर नया साल मनाने ना ही जाएं तो ज्यादा अच्छा है, क्योंकि इन जगहों पर सबसे ज्यादा भीड़ होने की संभावना है.
महाकालेश्वर मंदिर
नए वर्ष के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की उम्मीद है कि वे श्री महाकालेश्वर मंदिर का दौरा करेंगे. वहीं प्रशासन का अनुमान है कि लगभग 10 लाख लोग उज्जैन आएंगे. यातायात पुलिस ने एक यातायात योजना तैयार की है.ऐसा में अगर आप अभी महाकालेश्वर मंदिर ना जाएं तो ठीक है, इससे अच्छा है कि आप थोड़े दिनों बाद चले जाएं. क्योंकि आप उस समय अच्छे से दर्शन कर पाएंगे.
वृंदावन
नए वर्ष के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की उम्मीद है कि वे मथुरा वृंदावन आएंगे. कोरोना के डर के बीच, एक बड़ी संख्या में श्रद्धालु ब्रजभूमि आएंगे और भगवान के दर्शन करके छुट्टियां मनाएंगे. यहां के सभी होटल और गेस्ट हाउस में बुकिंग भी फुल हो गई है. ऐसे मे अगर आप यहां आएंगे तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
मनाली
मनाली में घूमने के लिए, मॉल रोड, सोलंग, अटल टनल रोहतांग आदि जा सकते हैं, इन सुंदर स्थानों पर फोटो खिचवा सकते हैं हालांकि बड़ी भीड़ के कारण लोग इन पर्यटन स्थलों की सुंदरता को ठीक से नहीं देख पाएंगे. भीड़ के कारण लोग स्वतंत्रता से आनंद नहीं ले पा रहे हैं. यह दावा किया जा रहा है कि नए वर्ष मनाने के लिए यहां लगभग एक लाख पर्यटकों की आने की उम्मीद है.
नैनीताल
नैनीताल, उत्तराखंड का प्रसिद्ध और प्राचीन पर्यटन स्थल है. यहां की प्राकृतिक दृश्ये पर्यटकों को मोहित करते हैं. लोग यहां आते हैं नैनीताल में स्थित झील पर बोटिंग करते हैं और झील के किनारे समय बिताते हैं. नए वर्ष को लेकर भीड़ ज्यादा होने के कारण इस शांत स्थान पर शोरगुल ज्यादा होने की उम्मीद की जा रही है.
ताजमहल
क्रिसमस से एक दिन पहले ताजमहल पर लोगों की भीड़ देखने को मिली.वैसी हाल अब नए साल को देखने मिलने वाला है. पश्चिमी व पूर्वी गेट दोनों जगह हर-तरफ सैलानी दिखे. हर दिन 15-20 हजार पर्यटक ताजमहल देखने आते हैं. लेकिन क्रिसमस के दिन लगभग 60 हजार पर्यटक ताजमहल देखने आए. नए साल में लाखों की संख्या का अनुमान लगाया जा रहा है.