गर्मी आने के साथ ही लोग गर्मी की छुट्टियों का इंतजार करने लगते हैं. समर वेकेशन्स को एन्जॉय करने के लिए लोग अलग-अलग जगहों का चुनाव करते हैं. कई बार तो वे ऐसी जगह पर जाना तय कर लेते हैं, जहां ट्रिप का मजा तेज गर्मी के कारण पसीने में बह जाता है. गर्मियों के मौसम में तेज धूप, उमस और ठंडी हवा न चलने की वजह से हालत वैसे ही खराब रहती हैं. ऐसे में अगर आप ट्रिप के लिए गर्म और चिलचिलाती धूप वाली जगह को चुनेंगे तो इसमें कोई शक नहीं कि ये ट्रिप आपके लिए परेशानी का सबब बन जाएगी.


हम यहां आपको कुछ ऐसे ट्रिप डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको समर वेकेशन्स पर जाने से बचना चाहिए. क्योंकि यहां गर्मी के मौसम में इतनी गर्मी होती है कि अच्छे-अच्छों का तेल निकल जाता है.


आगरा


आगरा में स्थिति ताजमहल और किला देखने के लिए लोग अक्सर बेताब रहते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि ये जगह एक बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट है. हालांकि गर्मी के मौसम में घूमने के लिए इस जगह का चुनाव करना अच्छा विकल्प साबित नहीं होगा. क्योंकि इस मौसम में यहां तेज धूप की वजह से चुभन वाली चिलचिलाती गर्मी होती है, जो हाल बेहाल कर सकती है. आप सर्दियों के मौसम में यहां की ट्रिप प्लान कर सकते हैं.


मथुरा और वृंदावन


मथुरा और वृंदावन भी लोगों की फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन लिस्ट में शुमार हैं. दोनों ही धार्मिक स्थल हैं और राधा-कृष्ण की नगरी हैं. गर्मी के मौसम इन जगहों पर घूमना किसी मुश्किल टास्क से कम नहीं है. यहां लोगों की भारी भीड़ होती है और गर्मी में इस भीड़ से दो-चार होना आपकी हालत खराब कर सकता है. 


जैसलमेर


समर वेकेशन्स पर राजस्थान घूमने का प्लान बनाने वाले ज्यादातर लोग जैसलमेर जाना पसंद करते हैं. जैसलमेर की खूबसूरती से तो सभी लोग वाकिफ हैं. हालांकि गर्मी में जैसलमेर के लिए ट्रिप प्लान करना भारी पड़ सकता है. क्योंकि इस मौसम में यहां बहुत गर्मी पड़ती है. तेज गर्मी में जैसलमेर ट्रिप का मजा ले पाना मुश्किल है. किलों से लेकर रेगिस्तान तक आप जहां भी जाएंगे भीषण गर्मी से आपका सामना होगा. 



गोवा


गोवा एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. बीचों से प्यार करने वाले अधिकतर लोग गोवा के लिए ट्रिप प्लान करते हैं. सर्दियों के मौसम में गोवा घूमना एक अच्छा ऑप्शन है. लेकिन अगर आप गर्मी में यहां का ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो ठहर जाएं. क्योंकि गर्मियों में गोवा के बीचों पर उमस से भरी गर्मी होती है, जो ट्रिप का सारा मजा पसीने में बहा सकती है.


ये भी पढ़ें: 'स्ट्रैच मार्क्स' से छुटकारा पाना इतना भी मुश्किल नहीं, बस रोजाना अपनाएं ये 5 घरेलू तरीकें