Travelling Tips : होटल रूम में जाते ही करें ये काम, वरना पछता सकते हैं आप
Hotel Room Hygiene : होटल रुम में एंट्री के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं इस बातों के बारे में-
Hotel Room : होटल के रूम में आप कई बार रूके होंगे. हम में से कई लोग हैं जो महीने में कई बार होटल गए होंगे. अगर आप भी किसी प्रोग्राम या फिर ट्रिप के दौरान होटल के कमरे में रूक रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का जरूर ध्यान रखें. जी हां, होटल के कमरे में जाने के दौरान भी कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है. यह आपकी सेफ्टी के लिए जरूरी है. आइए जानते हैं होटल के कमरे में रूकने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
होटल के कमरों में रुकने के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
बाथरुम जरूर करें चेक
कई बार आप होटल के कमरों को उसकी रेटिंग के हिसाब से बुक कर लेते हैं. ऐसे में कभी-कभी आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. खासतौर पर साफ-सफाई का ध्यान रखना आपको बहुत ही जरूरी है. जब भी आपको हाउसकीपिंग स्टाफ होटल के कमरे की चाभी दे तो सबसे पहले बाथरूम चेक करना न भूलें. अक्सर होटल्स के बाथरुम काफी गंदे होते हैं. ऐसे में अगर आप बिना चेक किए होटल में रुक जाते हैं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है.
गिलास और पानी स्टोर वाली जगहें जरूर देंखे
होटल में जब भी आपको पीने के लिए पानी दे तो सबसे पहले पानी का गिलास और बोतल जरूर चेक करें. इस बात का ध्यान रखें कि गिलास अच्छे से साफ हो. साथ ही बोतल में अगर पानी दिया गया है तो वह अच्छे से सील हो. कई बार हाउसकीपिंग स्टाफ गंदे गिलास आपके दे देते हैं. ऐसे में अगर आप इन सभी चीजों का ध्यान नहीं करते हैं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है.
टीवी और एसी का रिमोट चेक करें
अक्सर होटल के कमरे के टीवी और एसी के रिमोट काफी ज्यादा गंदे होते हैं. अगर आपको रिमोट गंदे लगे तो उन्हें सैनिटाइज कराएं. ताकि आप इन दिनों फैलने वाली बीमारियों से बच सकें.