Driving Tips During Fog: उत्तर भारत के कई राज्यों में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, खासतौर से उन लोगों को जो ड्राइविंग करके अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच रहे हैं. सुबह के वक्त कई राज्यों में घना कोहरा छा रहा है, जिसकी वजह विजिबिलिटी बिल्कुल कम हो जा रही है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से सड़कों पर गाड़ियां दौड़ाने वाले लोगों को कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. घने कोहरे के कारण सड़कों पर ज्यादा दूर तक देख पाना मुश्किल होता है. जैसे-जैसे विजिबिलिटी का लेवल गिरता है, लोगों के लिए ड्राइविंग करना कठिन हो जाता है. 


अगर आप भी घने कोहरे के बीच घर से निकलते हैं और राइडिंग-ड्राइविंग करते हैं तो निसंदेह आपको बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है. यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ड्राइविंग टिप्स लेकर आए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप कोहरे से होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं और सड़क पर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं. आइए जानतें हैं उन टिप्स के बारे में. 


हाई-बीम लाइट के इस्तेमाल से बचें


हाई-बीम लाइट का इस्तेमाल ऐसे समय पर किया जाता है, जब विजिबिलिटी कम होती है. हालांकि फिर भी कोहरे में आपको हाई-बीम लाइट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. क्योंकि हाई-बीम लाइट के सामने पानी की बूंदे रिफ्लेक्ट करती हैं, जिससे ड्राइविंग करने वाले व्यक्ति को दिक्कत महसूस हो सकती है और आंखों में एक चकाचौंध पैदा कर सकती है. इसकी वजह से कई बार ये देखना मुश्किल हो जाता है कि आपके सामने क्या है. सड़क पर कम विजिबिलिटी के दौरान लो-बीम लाइट का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर साबित होता है.


अपने रास्ते पर बने रहें


ड्राइविंग करते वक्त हमेशा सड़क पर ध्यान देने की जरूरत होती है. लेकिन जरूरत तब और ज्यादा बढ़ जाती है, जब कोहरा बाधा बनकर सामने खड़ा हो जाता है. कोहरे में आप उसी लेन पर चलते रहें, जिसपर चल रहे हैं. रोड पर गाड़ियों की मूवमेंट इधर-उधर करने से सामने से आ रही गाड़ी से भिड़ने का खतरा बढ़ सकता है. ड्राइविंग करते वक्त आपको ये भी ध्यान में रखना है कि आप सभी ध्यान भटकाने वाली चीज़ों से दूर रहें, जैसे मोबाइल का इस्तेमाल करना या तेज आवाज में म्यूजिक बजाना.
 
गाड़ी की स्पीड तेज न रखें 


अगर कोई गाड़ी आपके ठीक पीछे से आ रही है तो एक्सीलरेटर दबाना और गाड़ी को दौड़ाना काफी लुभावना लग सकता है. लेकिन ऐसा करने से बचें. गाड़ी की स्पीड तेज न करें. क्योंकि ऐसा करना आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. कम विजिबिलिटी दुर्घटना का कारण बन सकती है. धैर्य बनाए रखें और ड्राइविंग के दौरान पूरा ध्यान और कंट्रोल गाड़ी की गति पर रखें.
 
अपनी विंडस्क्रीन और खिड़कियां साफ रखें


ये बात कहने की जरूरत नहीं है कि आपको गाड़ी की खिड़कियां और विंडस्क्रीन को साफ रखना है. क्योंकि ठंड के मौसम में गाड़ियों पर ओंस की बूंदें जम जाती है. ऐसे में ये आपके लिए बड़ी दिक्कत बन सकती है. इसलिए विंडस्क्रीन और खिड़कियां साफ रखें. 


ओवरटेक करने से बचें


कोहरे में सड़क पर गाड़ी चलाते समय ओवरटेक करने से बचें. क्योंकि इससे दूसरे गाड़ी के ड्राइवर का ध्यान भटक सकता है और टक्कर हो सकती है. इसलिए धैर्य के साथ गाड़ी चलाएं. जल्दबाज़ी बिल्कुल न करें.


ये भी पढ़ें: Ghee Health Benefits: 'घी' के बेमिसाल फायदे, जिनसे आप होंगे अनजान, मगर ये लोग भूलकर भी न खाएं