G20 Holiday Trip For Delhi People: भारत में इस बार जी 20 समिट (G 20 summit)का आयोजन होने जा रहा है. चूंकि इस दौरान सभी देशों के प्रतिनिधि औऱ बड़े नेता इस आयोजन में भाग लेने के लिए दिल्ली आ रहे हैं, इस लिहाज से दिल्ली की सुरक्षा और व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली में तीन दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई. 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली(delhi closed)के सभी स्कूल, कॉलेज और अधिकतर दफ्तर बंद रखे जाएंगे और रूट डायवर्जन के चलते कुछ मॉल और बाजार समेत कई संस्थान भी बंद रहेंगे.  ऐसे में दिल्ली वासियों के पास खास मौका है कि वो इन तीन दिनों में किसी आस पास की जगह पर घूमने चले जाएं और जमकर छुट्टियों का मजा लें. चलिए हम आपको बताते हैं कि दिल्ली में तीन दिन की छुट्टी पर किफायती ट्रिप पर कहां कहां घूमने जा सकते हैं. 

 

हरिद्वार 

दिल्ली में शुक्रवार,शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी आप इस दौरान आस पास के इलाकों में घूमने जा सकते हैं. इनमें से सबसे करीब है हरिद्वार और ऋषिकेश. यहां आप बस से भी जा सकते हैं और अपनी कार से जाएंगे तो पांच से छह घंटे में आप दिल्ली से हरिद्वार पहुंच जाएंगे. यहां हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने में आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे. यूं भी तेज गर्मी पड़ रही है और ऐसे में गंगा की धारा में स्नान करने का मजा ही कुछ और होगा. 

 

देहरादून 

तीन दिन की छुट्टी में आप उत्तराखंड के सबसे नजदीकी शहर देहरादून में वैकेशन के लिए जा सकते हैं. हालांकि इससे कुछ आगे मसूरी है लेकिन अगर आपको केवल देहरादून घूमना है तो तीन दिन आपके लिए काफी होंगे. 

 

राजस्थान 

दिल्ली से सटे राजस्थान में ऐसे कई शहर हैं जहां आप तीन दिनों की छुट्टी इंजॉय कर सकते हैं. जयपुर, उदयपुर, जैसलेर आदि का ट्रिप आपको सस्ता भी पड़ेगा और आप यहां काफी नई चीजों को देख भी पाएंगे. 

 

कसौल 

हिमाल प्रदेश के कसौल में जाकर आप तीन दिन की छुट्टी मना सकते हैं. इतना ही नहीं कुल्लू मनाली भी कुल आठ से नौ घंटे का सफर है और यहां आराम से तीन दिन बिता सकते हैं. ऑफ सीजन होने के चलते यहां आपको भीड़ भी कम मिलेगी औऱ आप दिल्ली की गर्मी से भी बचे रहेंगे.

 

यह भी पढ़ें