Dussehra Mela: दशहरा का मेला बच्चों को काफी पसंद होता है. इस दिन रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला दहन होता है. बच्चे फैमिली के साथ एंजॉय करते हैं. भारत में मेला मनोरंजन का पारंपरिक साधन भी माना जाता है. हालांकि अब धीरे-धीरे मेले वाली संस्कृति कम होने लगी है लेकिन आज भी कई ऐसी जगहें हैं, जहां का मेला काफी प्रसिद्ध है.
देश में कई ऐसी जगहें हैं, जहां आप अपने बच्चों को मेला दिखाने ले जा सकते हैं. दशहरा से पहले नवरात्रि में ही यहां सजावट की जाने लगती है. रामलीला का आयोजन होता है और दशमी तिथि पर रावण दहन होता है. इन मेलों में बच्चों समेत बड़े-बुजुर्ग भी दिखाई देते हैं. आइए जानते हैं कुछ खास जगहें, जहां का दशहरा मेला अपने-आप में बेहद फेमस है...
रामलीला मैदान, दिल्ली
दिल्ली के रामलीला मैदान का मेला काफी फेमस है. अजमेरी गेट के पास स्थित रामलीला मैदान में नवरात्रि और दशहरा के पर्व पर विशाल मेला लगा हुआ है. रावण दहन यहां काफी खास होता है. अगर आप बच्चों के मेला घुमाना चाहते हैं तो रामलीला मैदान का मेला सबसे खास होगा. यहां झूले, स्ट्रीट फूड का आप स्वाद उठा सकते हैं.
लाल किला मैदान, दिल्ली
दिल्ली में एक और जगह का मेला बेहद खास होता है. लाल किला मैदान पर लगने वाला दशहरा मेला बच्चों को जरूर दिखाएं. यहां वे काफी चीजों का लुत्फ उठा सकेंगे. यह इतना विशाल होता है कि आपको भी खूब मजा आएगा. यहां बड़े-बड़े सेलीब्रिटी भी आते हैं. कई दिग्गज नेता हर साल यहां के मेले में शामिल होते हैं. यहां खाने-पीने से लेकर बच्चों के लिए खिलौने के शानदार स्टॉल लगाए जाते हैं.
सुभाष पार्क, पीतमपुरा
दिल्ली के पीतमपुरा का मेला भी काफी फेमस है. यहां नेताजी सुभाष प्लेस ग्राउंड पर रावण दहन होता है. कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. यहां आप बच्चों के साथ रावण दहन, झूले और चटपटी चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं.
नोएडा स्टेडियम
दिल्ली के पास में ही स्थित नोएडा स्टेडियम का दशहरा मेला काफी प्रसिद्ध है. यहां हर साल दशहरा के मेले का आयोजन होता है. रावण दहन यहां का देखने लायक होता है. अभी यहां रामलीला का मंचन चल रहा है. आप बच्चों को यहां मेला दिखाने ला सकते हैं.
ये भी पढ़ें