(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Travel Tips: घूम-फिरकर सेलिब्रेट करना है ईद-उल-अजहा तो बेस्ट हैं ये ठिकाने, जानें लिस्ट में कौन-कौन से नाम?
Eid-al-Adha 2024: इस बार ईद-उल-अजहा को यादगार बनाना चाहते हैं तो देश में इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. आइए आपको हर जगह से रूबरू कराते हैं.
कुर्बानी का त्योहार यानी ईद-उल-अजहा भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में मनाया जाता है. यह बेहद अहम इस्लामिक त्योहारों में से एक है. साल 2024 में 16 जून से 17 जून के बीच पड़ने वाले इस त्योहार को आप बेहद खास बना सकते हैं, क्योंकि इस त्योहार के मद्देनजर देश के कई शहरों ने खास इंतजाम किए हैं. आइए आपको इन ठिकानों के बारे में जानकारी देते हैं.
तहजीब से स्वागत करने को तैयार लखनऊ
नवाबों का शहर लखनऊ ईद-उल-अजहा को खास अंदाज में मनाने के लिए तैयार है. ऐसे में आप लखनऊ भी जा सकते हैं. पुराने लखनऊ खासकर आइकॉनिक बड़ा इमामबाड़ा और छोटा इमामबाड़ा में इस दौरान अलग ही रौनक नजर आती है. इनके अलावा टूरिस्ट्स लखनवी कबाब का लुत्फ उठा सकते हैं. साथ ही, सांप्रदायिक सद्भाव में डूब सकते हैं.
केरल का तो अंदाज ही जुदा
दक्षिण भारतीय राज्य केरल का अंदाज ही अनूठा है. यहां भी ईद-उल-अजहा बेहद उत्साह से मनाया जाता है. मालाबार रीजन के शहरों खासकर कोझिकोड और मल्लापुरम की बात करें तो यहां त्योहार के दौरान अलग ही एक्सपीरियंस मिलता है.
श्रीनगर की शान ही निराली
श्रीनगर में ईद-उल-अजहा का अलग ही महत्व है. यहां की ऐतिहासिक जामा मस्जिद त्योहार के दौरान आकर्षण का सेंटर पॉइंट होती है, जहां नमाज अदा करने वालों का तांता लगा रहता है. वहीं, बैकग्राउंड में नजर आ रहे हिमालय के साथ आध्यात्मिक माहौल अलग ही लगता है, जिसका अनुभव अलहदा होता है.
इस्तकबाल करने में कोलकाता भी काबिल
अलग-अलग विरासत वाले कोलकाता में ईद-उल-अजहा बेहद शानदार अंदाज में मनाया जाता है. त्योहार के दौरान बड़ा बाजार एरिया में मौजूद नखेड़ा मस्जिद आकर्षण का केंद्र होती है, जहां टूरिस्ट्स को शहर की विविधता की झलक नजर आती है.
दिलवालों के लिए तैयार है दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली तो ईद-उल-अजहा के दौरान अलग ही रंग में रंगी नजर आती है. जामा मस्जिद, चांदनी चौक और निजामुद्दीन आदि इलाकों में यह त्योहार बेहद जोर-शोर से मनाया जाता है. यहां कबाब और बिरयानी की खुशबू हर किसी को अपनी ओर खींच लेती है.
दिल जीत लेता है हैदराबाद
मोतियों के शहर के नाम से मशहूर हैदराबाद में ईद-उल-अजहा का अंदाज एकदम जुदा होता है. ऐतिहासिक चार मीनार एरिया तो लाइट्स और एक्टिविटीज से चकाचौंध नजर आता है. यहां टूरिस्ट मुंह में पानी लाने वाले हैदराबादी हलीम का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं, मक्का मस्जिद में नमाज अदा कर सकते हैं.
मायानगरी मुंबई तो बेहद शानदार
कभी नहीं सोने वाली मायानगरी मुंबई तो ईद-उल-अजहा के दौरान एकदम अलग नजर आती है. यहां की मशहूर मोहम्मद अली रोड पर तो अलग ही रौनक होती है तो ऐतिहासिक हाजी अली की दरगाह पर नमाज अदा करने वालों का तांता लगा रहता है.
यह भी पढ़ें: हॉन्गकॉन्ग घूमने निकले नयनतारा और विग्नेश शिवन, जानें यहां घूमने के लिए कितने रुपये करने होंगे खर्च?