LuxuryCruz Rides In India: क्रूज पर बैठना बहुत लोगों का सपना होता है. ऊपर नीला आसमान हो और नीचे नीला पानी का व्यू देखने लायक बनेगा. आमतौर पर हम क्रूज तो फिल्मों में देखते हैं. क्रूज का ज्यादातर इस्तेमाल हम विदेशों में देखते हैं लेकिन क्या आप जानते है भारत में भी ऐसे कई लग्जरी क्रूज है जो वर्ल्ड क्लास क्रूज राइड का आनंद देते हैं. जी हां आपने सही सुना भारत की क्रूज इंडस्ट्री बहुत बड़ी है और यहां कई लग्जरी क्रूज है जो दुनिया के बड़े-बड़े क्रूजों को लग्ज़री में टक्कर देते है. हालांकि इनमें सफर करने के लिए आपको मोटी रकम भी चुकानी पड़ती हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के आपको भारत में मौजूद लग्जरी क्रूजों के बारे में बताते है.
भारत के फेमस लग्जरी शिप
1. कोस्टा नियोक्लासिका क्रूज : अगर आप क्रूज के जरिए मुंबई से मालदीव की यात्रा करना चाहते हैं तो कोस्टा नियोक्लासिका आपके लिए एकदम सही क्रूज है. कोस्टा नियोक्लासिका अपनी 5 स्टार फैसिलिटीज़ के लिए जाना जाता है. यहां पर आपको फूल 5 स्टार होटल जैसी फील आएगी. सफर 8 दिनों में पूरा होता है. क्रूज में आप स्पा, मूवी हॉल और कैसिनो जैसी तमाम सुविधाओं का लुत्फ़ उठा सकेंगे. हालांकि इस 8 दिनों के सफर के लिए आपको 65 से 70 हजार रूपए खर्च करने होंगे.
2. ओबेरॉय मोटर वेसल वृंदा क्रूज :ओबेरॉय मोटर वेसल वृंदा क्रूज अपनी शानदार यात्राओं के लिए जाना जाता है. यह क्रूज केरल से स्टार्ट होता है और आपको अल्लेप्पी से वेम्बनाड ले जाएगा. आप इस जर्नी के दौरान केरल के बैकवॉटर्स का नजारा ले सकते हैं. इस क्रूज में भी आपको सारी लग्जरी फैसिलिटी मिलेगी जिसके लिए आपको लगभग 65 से 70 हजार रूपए चुकाने होंगे.
3. विवादा क्रूज: अगर आप सुंदरबन के टाइगर रिजर्व के जंगलों की सैर के लिए विवादा क्रूज को चुनते हैं तो आपकी यात्रा वाकई अच्छी होगी. सभी क्रूज की तरह इस क्रूज में भी आपको 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलेगी. सुंदरबन की 4 दिनों की जर्नी के दौरान आप मैंग्रोव जंगलों का आनंद उठा सकते हैं. इस राइड का खर्चा करीब 25 हजार आता है.
4.एंग्रिया क्रूज : मुंबई और गोवा के बीच शानदार क्रूज राइड एंग्रिया क्रूज देता है. इस क्रूज में 8 रेस्तरां, लाउंज, स्विमिंग पूल और कई एंटरटेनमेंट एक्टिविटीज है. इस क्रूज के जरिए आप महाराष्ट्र के कई शहरों को घूम लेंगे. एंग्रिया क्रूज का किराया लगभग 7 हजार रूपए आता हैं.
5. एमवी महाबाहु क्रूज
गुवाहाटी से शुरू होकर यह महाबाहु क्रूज आपको उत्तर पूर्व भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर पर ले जाता है. इससे आप काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, मयूर द्वीप का खूबसूरत नजारा देख सकेंगे. 7 दिनों के सफर वाले इस क्रूज का किराया कैटेगरी वाइज होता है जिसे आप इनकी वेबसाइट से जान सकते हैं.
ये भी पढ़ें-