रिवर राफ्टिंग करने का एक अलग ही मजा है. इसका आनंद उठाने के लिए लोग दूर-दूर से ऋषिकेश या मनाली जाते हैं. इसके लिए लोगों को काफी लंबा सफर करना पड़ता है और उन्हें थकान भी होने लगती है. लेकिन अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं या फिर यूपी राज्य के आसपास के रहने वाले हैं, तो अब आपको रिवर राफ्टिंग के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है.
क्योंकि अब आप यूपी के एक जिले में रिवर राफ्टिंग का मजा उठा सकते हैं. इससे न सिर्फ यूपी वालों को फायदा होगा, बल्कि आसपास के राज्य के लोगों को भी उत्तर प्रदेश आना पास पड़ेगा और वह कम समय में ट्रेवल कर यहां राफ्टिंग करने आ सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में राफ्टिंग
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कालागढ़ रामगंगा नदी में रिवर राफ्टिंग शुरू हो गई है. इससे यूपी के लोग और आसपास के रहने वाले लोगों को काफी फायदा मिलेगा. अब आपको रिवर राफ्टिंग के लिए कहीं दूर जाना नहीं पड़ेगा और आप बिना किसी परेशानी के राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं.
पार्टनर के साथ करें इंजॉय
यही नहीं अगर आप अयोध्या, इलाहाबाद या लखनऊ जैसी जगहों पर घूमने जा रहे हैं, तो आप फीवर राफ्टिंग के लिए बिजनौर जा सकते हैं. यहां आप परिवार वालों के साथ या दोस्तों के साथ इंजॉय कर सकते हैं. यही नहीं अगर आपकी अभी अभी शादी हुई है, तो भी आप अपने पार्टनर के साथ यहा इंजॉय करने के लिए आ सकते हैं.
अगर आप अपना बर्थडे या एनिवर्सरी या फिर कोई ऐसा खास दिन कहीं अच्छी जगह बनाना चाहते हैं तो बिजनौर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है यहां आप अपने दिन को यादगार बना सकते हैं और अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ इंजॉय कर सकते हैं.
सेफ्टी का रखें ध्यान
रिवर राफ्टिंग के दौरान एक बार में केवल आठ लोग ही राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं. यही नहीं आपके साथ एक गाइड मौजूद रहेगा, जो आपको सारे इंस्ट्रक्शन के बारे में बताएगा और राफ्टिंग करने से पहले जैकेट हेलमेट पहनाएगा. यही नहीं गाइड आपकी सिक्योरिटी के लिए तैनात रहेगा. इसके अलावा आपको खुद भी अपनी सेफ्टी का ध्यान रखना होगा.
जानें कीमत
जानकारी के मुताबिक अगर आप 4 किलोमीटर तक राफ्टिंग करते हैं, तो इसके लिए आपको 300 रुपये तक चार्ज देना होगा. वहीं अगर आप 9 किलोमीटर की राफ्टिंग करते हैं, तो इसके लिए आपको 500 रुपये चार्ज देना होगा. राफ्टिंग के लिए यहां 9 टीम लगाई गई है. यहां पहुंचने के लिए आप ट्रेन, प्राइवेट बस, टैक्सी या फिर खुद की कार से भी जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Travel: इन जगहों पर जाने के बाद भूल जाएंगे शिमला मनाली, दोस्तों के साथ जरूर बनाएं घूमने का प्लान