कर्नाटक का खूबसूरत हिल स्टेशन है कूर्ग, सुंदरता ऐसी कि आने को हो जाएंगे मजबूर
कर्नाटक में स्थित कूर्ग एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां की सुंदरता आपको बार-बार वहां जाने पर मजबूर कर देगी. इसे 'भारत का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है.
![कर्नाटक का खूबसूरत हिल स्टेशन है कूर्ग, सुंदरता ऐसी कि आने को हो जाएंगे मजबूर Explore the Stunning Beauty of Coorg Karnatakas Must Visit Hill Station कर्नाटक का खूबसूरत हिल स्टेशन है कूर्ग, सुंदरता ऐसी कि आने को हो जाएंगे मजबूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/09/8ce44610f72afe526917bbe48498812b1715215842690247_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कर्नाटक के पश्चिमी घाट में स्थित कूर्ग, जिसे कोडागु भी कहा जाता है, अपनी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. यहां की हरियाली, घने जंगल, और चाय और कॉफी के बागान देखते ही बनते हैं. कूर्ग को "दक्षिण का स्कॉटलैंड" भी कहा जाता है और यह अपनी सुंदरता और शांत वातावरण के कारण पर्यटकों के लिए एक पसंदीदा जगहों में से एक है.
घूमने की जगहें
कूर्ग में घूमने की कई जगहें हैं जैसे कि अब्बी फॉल्स, जो एक खूबसूरत झरना है जहां आप प्रकृति की गोद में समय बिता सकते हैं. तलकावेरी, कूर्ग का एक और प्रमुख आकर्षण है, जहां से कावेरी नदी का उद्गम होता है. यह स्थान अपने धार्मिक महत्व के साथ-साथ अपने पैनोरमिक दृश्यों के लिए भी जाना जाता है.
मौसम
कूर्ग का मौसम अधिकतर समय सुखद रहता है. मानसून के दौरान यहां की हरियाली और भी बढ़ जाती है, जो पर्यटकों को आकर्षित करती है. गर्मी के मौसम में भी यहां का तापमान अधिक नहीं होता, जिससे यह साल भर पर्यटन के लिए एक सही स्थान बन जाता है.
कैसे पहुंचें
कूर्ग पहुँचने के लिए नजदीकी एयरपोर्ट मैंगलोर और बैंगलोर हैं. इन शहरों से कूर्ग के लिए टैक्सी और बस सेवाएं उपलब्ध हैं. सड़क मार्ग से कूर्ग की यात्रा खासकर मनोरम होती है, क्योंकि रास्ते में आपको अद्भुत प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलते हैं. कूर्ग की सुंदरता और शांति आपको विस्मित कर देगी और यहां की सैर आपको हमेशा याद रहेगी. चाहे आप प्रकृति प्रेमी हों या एडवेंचर के शौकीन, कूर्ग हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास रखता है.
हाथियों के साथ मस्ती
दुबारे हाथी कैम्प कर्नाटक के कूर्ग में है और यह हाथियों के प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन जगह है. यहां आप हाथियों को करीब से देख सकते हैं. हाथियों को नहाते हुए और उनके खेलते हुए देखना बहुत ही सुखद अनुभव होता है. ये हाथी बहुत बड़े और शांत स्वभाव के होते हैं. यहां पर हाथियों की देखभाल करने वाले लोग भी होते हैं जो उन्हें खाना खिलाते हैं, उन्हें नहलाते हैं और उनके साथ खेलते हैं. इस जगह पर जाकर आप हाथियों के साथ समय बिता सकते हैं और उनके नेचुरल बिहेवियर को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
हीट वेव के कारण डैमेज हो सकती है लिवर-किडनी, डॉक्टर से जानें बाहर निकलने से पहले क्या करना चाहिए?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)