Travel Ideas : अगर आप भारत में ही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां का एक राज्य ऐसा है जो स्वर्ग सा सुंदर है. जहां जाकर ऐसा लगता है जैसे कितने ही दिन से ऐसी जगह की तलाश थी जहां इतना सुकून है और वो राज्य है केरल. अरब सागर के तट पर स्थित केरल अपनी खूबसूरती से लिए पूरी दुनिया में फेमस है. अगर आप भी इस बार घूमने का प्लान बना रहे हैं तो केरल आपके लिए एक शानदार आप्शन हो सकता है. अगर आप नेचर के करीब रह कर इसकी भव्यता को महसूस करना चाहते हैं तो आपको केरल की ये जगहें ज़रूर एक्सप्लोर करनी चाहिए. 


मुन्नार-
केरल में घूमने की बात हो और मुन्नार का ज़िक्र न हो तो जैसे कुछ अधूरा सा लगता है. मुन्नार केरल की पर्वत श्रंखला का एक शहर है जो अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है. यहां की नेचुरल ब्यूटी , झरने, नदियां किसी खूबसूरत पेंटिंग जैसी दिखती हैं. वहीं यहां बने किले और महलों की सुंदरता आपको आश्चर्यचकित होने पर मजबूर कर देगी. आप यहां की सबसे मशहूर जगह अनामुडी पीक घूमने का प्लान ज़रूर बनाएं. मुन्नार का प्लान बनाकर आप अपनी छुट्टियां शानदार तरीके से बिता सकते हैं वो भी नेचर के बिल्कुल करीब रहकर. 


ये भी पढ़ें- Travel Diaries: North India की ये जगहें सर्दियों में आपके ट्रैवल को बना देंगी शानदार, आज ही कर लें तैयारी


आलप्पुझा-
आलाप्पुझा को केरल का वेनिस भी कहा जाता है जिसे कई लोग अल्लेप्पी नाम से भी जानते हैं. यहां आने के लिए आप तीन दिन की भी ट्रिप प्लान कर सकते हैं जो आपके घूमने के लिए काफी रहेगी. 


पहले दिन हाउसबोट का लें मज़ा- 
आप पहले दिन खुद को रिलैक्स करने के लिए हाउसबोट का मज़ा उठा सकते हैं. ये न सिर्फ आपका मूड अच्छा करेगा बल्कि आपको एक अलग ही तरीके का एक्सपीरिएंस भी देगा. वहीं ये जगह इतनी खूबसूरत है कि आप अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक डेट भी प्लान कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Travel Ideas: Honeymoon पर जाना चाहते हैं Andaman, जानें कैसे अपने बजट से भी आधे खर्चे में घूम आएंगे आप


दूसरे दिन देखें नेचुरल ब्यूटी-
अपने दूसरे दिन आप यहां की झीलें देखने ज़रूर जाएं क्योंकि यहां की झीलें बेहद खूबसूरत हैं. यहां के नज़ारे आपकी आंखों को काफी सुकून पहुंचाएंगे. 


तीसरे दिन मंदिरों के करें दर्शन- 
अपने आखिरी दिन आपको रिलैक्स रहना है ताकि आपको ज़्यादा थकावट महसूस न हो. आप इस दिन मंदिरों में दर्शन करने जा सकते हैं. अगर आप मंदिरों में दर्शन के लिए जा रहे हैं तो श्री नागराजा मंदिर ज़रूर जाएं.