छोले भटूरे किसे नहीं पसंद है. जो लोग डाइट करते हैं वे भी अपनी चीट डे के दिन छोले भटूरे खाना पसंद करते हैं. हर कोई अपने संडे को खास बनाने के लिए छोले भटूरे का स्वाद चखता है. छोले भटूरे का नाम सुनते ही आपके भी मुंह में पानी आ जाता है ना. आज हम आपको बताएंगे दिल्ली के वह फेमस छोले भटूरे जिसके दीवाने विराट कोहली भी हैं.
दिल्ली में कई जगहें हैं जहां मस्त छोले भटूरे मिलते हैं, लेकिन जहां हम आपको बता रहे हैं वह के छोले भटूरे राजधानी के लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. यहां जैसे छोले भटूरे के साथ आचार और एक गिलास ठंडे लस्सी का आनंद आप किसी भी अन्य शहर में नहीं पा सकते. यही कारण है कि जब भी भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली दिल्ली आते हैं, तो वह अपने पसंदीदा स्थान से छोले भटूरे खाने जरूर जाते हैं. पहले एक वीडियो वायरल भी हुआ था जिसमें विराट कोहली छोले भटूरे खा रहे थे. उस वीडियो में होटल के कर्मचारी विराट कोहली के लिए छोले भटूरे ला रहे थे और विराट खुशी से उन्हें देख रहे थे. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि वह कौन सी दुकान है जहां विराट कोहली जाते हैं.
कितने में मिलता है छोले भटूरे
दिल्ली के तिलक नगर में एक दुकान है जिसका नाम राम छोले भटूरे है, जो 28 सालों से चल रही है. यहां के छोले भटूरे काफी प्रसिद्ध हैं. कोहली राम के छोले भटूरे के दीवानें हैं. वीडियो में विराट ने बताया था कि दुकान में जाकर खाने का मजा अलग होता है, उन्होंने यह भी बताया कि गरम भटूरे का स्वाद अद्भुत होता है. घर लेकर आने से मजा उतना नहीं रहता है. इसके अलावा छोले भटूरे के साथ-साथ नमकीन लस्सी, प्याज, अचार, हरी मिर्च और चटनी भी मिलती है. अगर हम छोले भटूरे की कीमत की बात करें, तो आपको इसकी एक प्लेट 100 रुपये में मिलेगी.
कितने बजे खुलती है दुकान
उनकी दुकान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहती है. यह दुकान जेल रोड पर स्थित है, निकटतम मेट्रो स्टेशन तिलक नगर है.
ये भी पढ़ें : तपती गर्मी से राहत पाने के लिए बना लें इस ऑफबीट प्लेस का प्लान, घूमने के लिए है परफेक्ट