महाराष्ट्र के इन मंदिरों में गणेशोत्सव की दिखती है खास झलक, इन जगहों की जरूर करें दर्शन
Travelling Tips : महाराष्ट्र में गणेश उत्सव काफी धूम-धाम से मनाया जाता है. अगर आप यहां गणेश उत्सव देखने के लिए उत्सुक हैं तो कुछ खास जगहों पर जरूर विजिट करें. यहां की झलक देखकर आप काफी खुशी महसूस कर सकते हैं. आइए जानते हैं महाराष्ट्र के मंदिरों के बारे में-
Ganesh Chaturthi : गणेशोत्सव पूरे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र में इस उत्सव की खास और अनोखी झलक देखने को मिलती है. महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का यह पर्व लगभग 10 दिनों तक चलता है. इस पवित्र महोत्सव को देखने के लिए महाराष्ट्र में देश के अलग-अलग राज्यों से लोग पहुंचते हैं. यहां के मंदिरों में भक्तों की भीड़ काफी ज्यादा उमड़ती है. अगर आप भी महाराष्ट्र के गणेशोत्सव देखने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ खास और बेहतरीन जहगों पर जरूर पहुंचें. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में-
सिद्धिविनायक मंदिर
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर महाराष्ट्र में घूमने और भगवान के दर्शन के लिए सिद्धिविनायक मंदिर काफी मशहूर जगहों में से एक है. यहां इस पावर अवसर पर लाखों की संख्या में भक्त गणेश जी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां न सिर्फ आम लोग बल्कि बड़े-बड़े सेलेब्रिटी भी मंदिर में माता टेकने के लिए आते हैं.
पाली में स्थित बल्लालेश्वर मंदिर
सिद्धिविनायक के बाद आप बल्लालेश्वर मंदिर घूमना न भूलें. इस मंदिर का दर्शन करने के लिए आपको महाराष्ट्र के पाली में जाना होगा. यहां मौजूद बल्लालेश्वर मंदिर भगवान गणेश जी का एक काफी प्राचीन और मशहूर मंदिर है.
गणपति पुले, रत्नागिरी
महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में स्थित गणपति पुले गणेश जी के भक्तों के लिए बहुत ही खास स्थानों में से एक है. यह उन मंदिरों में से एक है जहां के मंदिरों की मूर्तियों का चेहरा पश्चिम की ओर है. यह मंदिर समुद्र तट पर स्थित है, इसी वजह से गणेशोत्सव के शुभ मौके पर यहां भक्त की बड़ी संख्या में भीड़ होती है.
गणेश चतुर्थी के खास मौके पर आप महाराष्ट्र के पुणें में स्थिति श्रीमंत दगड़ूशेठ हलवाई गणपति मंदिर के जरूर दर्शन करें. पुणे में गणेश उत्सव महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में जाना जाता है. यहां के लगभग हर गली और चौराहे पर गणेश चतुर्थी काफी धूम-धाम के साथ मनाई जाती है, जिसे देखकर आपको काफी अच्छा महसूस हो सकता है.