Hill Station: साल 2022 खत्म होने में बस एक दिन का समय बाकी है, हम नए साल में प्रवेश करेंगे. ऐसे में लोग अच्छी जगह पर पार्टी और पिकनिक कर नए साल का स्वागत करना चाहते हैं, वैसे तो जिस खास जगह की बात कर रहे हैं वहां हर किसी को घूमने जाना चाहिए लेकिन खास अगर आप बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं तो आपको ये पास के हिल स्टेशन जरूर जाना चाहिए,जहां आपको खूबसूरती , शांति और हरियाली का एहसास होगा.


लोलेगांव-लोलेगांव मुजफ्फरपुर से 344 किलोमीटर दार्जिलिंग के कलिंगपोंग उपखंड में पड़ता है. यहां की हरी-भरी वादियां जंगल और शांत घाटियां आपको बहुत ही अच्छा महसूस कर कराएगी, यहां पर परिवार,दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाना बहुत ही खूबसूरत अनुभव होगा. आपको बिल्कुल भी यह महसूस नहीं होगा कि आप शिमला मनाली जैसी जगह नहीं जा पाए क्योंकि यह अपने आप में अद्भुत है.यहां से कंचनजंगा के अद्भुत नजारे का आनंद लिया जा सकता है. सूर्योदय और सूर्यास्त यहां का बहुत ही खूबसूरत है. नए साल पर आपको इस जगह पर जरूर जाना चाहिए.



बोंगाईगांव-मुजफ्फरपुर से 527 किलोमीटर दूर बोंगाईगांव असम का बहुत खूबसूरत शहर है, जो खूबसूरत मैदानी इलाकों के लिए जाना जाता है. ये बन, गाई और गांव से मिलकर बना है. बन का मतलब जंगल, गाई का मतलब गाय, यानी जिस गांव में जंगली गाएं पाई जाती है वो बोंगाईगाव है,ये बात अब और है कि यहां ना अब गाएं हैं ना ही वो पहले जैसा गांव,लोग यहां घूमने आते हैं , यहां की शांत वातावरण लोगों को काफी पसंद आता है.यह जगह भी नए साल पर पिकनिक मनाने के लिए बहुत ही अच्छा है. यहां से गुवाहाटी 156 किलोमीटर दूर है.अगर परिवार के साथ जाते हैं और आगे तक सफर करने का मन है तो आप गुवाहाटी भी जा सकते हैं.


डुआर्स-मुजफ्फरपुर से 413 किलोमीटर पर हिमालय की तलहटी में बसा डुआर्स पहाड़ी इलाका है. इसे भारत का आखिरी गांव भी कहा जाता है.क्योंकि यहां से कुछ ही दूर पर भूटान की सीमा लगती है. जो लोग सड़क के रास्ते भूटान जाते हैं, उनके लिए डुआर्स एंट्री गेट की तरह होता है. यहां पर सनकोष नदी बहती है. यहां पर इतनी हरियाली है कि हमेशा भीनी भीनी बारिश होती रहती है. यहां के चाय बागान में जाकर ना आप सिर्फ घूम सकते हैं बल्कि फोटोशूट भी करवा सकते हैं. यह बहुत ही खास जगह है,जहां पर आप अपने नए साल का आगाज कर सकते हो


जलढाका-मुजफ्फरपुर से 384 किलोमीटर दूर जमीन से 1500 फीट की ऊंचाई पर बसा जलढाका अपने अद्भुत दृश्य और खूबसूरती के लिए जाना जाता है.यहां पर भी आप नए साल का जश्न बना सकते हैं.




सिलीगुड़ी-मुजफ्फरपुर से 320 किलोमीटर दूर स्थित सिलीगुड़ी हिमालय पर्वत श्रंखला का तराई वाला हिस्सा है. सिलीगुड़ी शहर हरे-भरे पहाड़ों सुंदर घाटियों के लिए जाना जाता है.यहां पर इस्कॉन मंदिर, सालूगारा बौद्ध मठ देखने को मिल सकता है.


यह भी पढ़ें-



पहले जनवरी नहीं होता था साल का पहला महीना, इस महीने से शुरू होता था नया साल