Sai Baba Temple: दुनियाभर में साईं बाबा के कई सारे मंदिर बनाए गए हैं. साईं बाबा वैसे तो एक फकीर थे, लेकिन उन्होंने जिस चमत्कारिक ढंग से अपना जीवन जिया, उससे लोग उन्हें भूल नहीं पाए और उन्हें भगवान की तरह पूजने लगे. उन्होंने अपनी कृपा से कई लोगों के दुख दूर किए. अगर आप भी साईं बाबा के भक्त हैं और उनके प्रसिद्ध मंदिरों में मत्था टेकने जाना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं, भारत के पांच ऐसे प्रसिद्ध साईं मंदिर जहां उनके भक्तों को एक बार जरूर जाना चाहिए.
शिरडी साईं बाबा मंदिर, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के अहमदनगर में शिरडी वाले साईं बाबा का सबसे भव्य मंदिर बनाया गया है. इस मंदिर की बहुत मान्यता है और यहां पर लाखों-करोड़ों लोग साईं बाबा के दरबार में मत्था टेकने आते हैं. यहां हर दिन भजन, कीर्तन, आरती पोथी जैसे कार्यक्रम होते हैं. यहां सुबह की आरती बहुत फेमस है जिसे अटेंड करने के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं.
श्री साईं जनमशान मंदिर
महाराष्ट्र के परभणी जिले में साईं बाबा का एक भव्य मंदिर बनाया गया है, जिसे श्री साईं जनमशान मंदिर के नाम से जाना जाता है. कहा जाता है कि इस मंदिर में 5 तरह की आरती हर दिन साईं बाबा के लिए गाई जाती है और यहां जुलाई से अक्टूबर तक साईं बाबा महासमाधि उत्सव भी मनाया जाता है.
मायलापुर शिरडी साईं बाबा मंदिर
चेन्नई के मायलापुर में शिर्डी के साईं बाबा का बहुत ही भव्य मंदिर बनाया गया है. इस मंदिर में बाबा को माला ,कपड़ा और प्रसाद चढ़ाने की स्वतंत्रता होती है. यहां पर लोग आकर अन्नदान करते हैं और अपनी मनोकामना मांगते हैं.
दिल्ली के लोधी रोड में बना साईं बाबा मंदिर
भारत की राजधानी दिल्ली में भी बाबा साईं का एक खूबसूरत मंदिर बनाया गया है. इस मंदिर की दीवारों पर खूबसूरत वास्तुकला की गई है. यह मंदिर सड़क किनारे ही स्थित है. ऐसे में जब भी आप दिल्ली के लोधी रोड से गुजरे तो एक बार यहां दर्शन करने जरूर जाएं. यहां पर साईं बाबा की हर दिन 7 तरीके की आरती की जाती है और गुरुवार को उनके विशेष दिन पूजा आयोजित होती है.
भुवनेश्वर का साईं मंदिर
उड़ीसा के भुवनेश्वर में साईं बाबा का एक प्रसिद्ध मंदिर है. इस मंदिर के अंदर घुसते ही साईं बाबा की एक विशाल मूर्ति है. यहां रामनवमी, विजयदशमी और गुरु पूर्णिमा पर बड़ा महोत्सव मनाया जाता है और शिरडी वाले साईं बाबा का जलाभिषेक होता है.
ये भी पढ़ें