Family Vacation: दिसंबर में बच्चों की लंबी छुट्टी होती है. इस दौरान अधिकतर लोग अपने परिवार के साथ घूमने फिरने का प्लान बनाते हैं और ऐसी जगह जाते हैं, जहां बच्चों से लेकर बड़े तक सभी एंजॉय कर सकें. ऐसे में अगर आप बेस्ट विंटर डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपकी इस तलाश को पूरा करते हैं और आपको बताते हैं पांच ऐसी खूबसूरत फैमिली डेस्टिनेशन जहां पर जाकर आप अपनी छुट्टियों का लुत्फ़ उठा सकते हैं.
गुलमर्ग
हर किसी की विश लिस्ट में कश्मीर की सैर करना जरूर शामिल होता है. ऐसे में सर्दियों के मौसम में कश्मीर में बसा गुलमर्ग स्वर्ग से कम नहीं लगता है. बर्फ से ढकी वादियों के बीच छुट्टियां मनाने का अपना अलग ही मजा है. यहां पर आप अपने बच्चों के साथ भी खूब इंजॉय कर सकते हैं और न्यूली वेड कपल भी अपने हनीमून के लिए यहां आ सकते हैं.
राजस्थान
गर्मियों में राजस्थान जाना मौसम के लिहाज से सही नहीं होता है, लेकिन ठंड में राजस्थान से खूबसूरत जगह कोई और नहीं है. यहां का सुहाना मौसम राजस्थान की खूबसूरती, पुराने किले, महल, खाना और कई तरह के एक्टिविटीज यहां के आकर्षण का केंद्र है.
साउथ इंडिया
सर्दियों के मौसम में घूमने के लिए साउथ इंडिया एक बहुत खूबसूरत जगह है. आप केरल, उटी, मैसूर और कुर्ग जैसी कई जगहों पर फैमिली के साथ वेकेशन इंजॉय कर सकते हैं. यहां का मौसम बहुत सुहाना होता है. यहां ना ज्यादा सर्दी होती है ना ज्यादा गर्मी.
औली
बर्फीली पहाड़ियों का मजा लेने के लिए अगर आप कश्मीर नहीं जाना चाहते तो उत्तराखंड में स्थित औली घूमने लायक जगह है. यहां आप बर्फबारी का मजा ले सकते हैं. कई सारे एडवेंचर गेम्स भी खेल सकते हैं. परिवार के साथ बर्फीले मौसम का लुत्फ उठाना एक अलग ही मजा है.
धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में छोटा सा शहर धर्मशाला खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां पर आपको फैमिली के साथ घूमने और इंजॉय करने के लिए कई सारी चीजें मिल जाएंगी. यहां की खूबसूरत वादियां और खानपान को सैलानियों को खूब अट्रैक्ट करता है.
ये भी पढ़ें