Airlines Tips: आपने फ्लाइट की यात्रा तो कई बार की होगी. अगर आपने कभी भी फ्लाइट से यात्रा नहीं की तो उससे पहले कुछ खास चीजों के बारे में जान लेना चाहिए. फ्लाइट में कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें आपको बिल्कुल नहीं करना चाहिए. ये टिप्स हाइजीन से संबंधित हैं और आपके हेल्थ को सुरक्षित रखती हैं. किसी एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लोग फ्लाइट से यात्रा करते हैं. लेकिन फ्लाइट (Flight) से यात्रा  के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि आप किसी भी तरह की बीमारी और वायरस से बच सकें और सेफ जर्नी कर सकते हैं. आज हम इस आर्टिकल में फ्लाइट के कुछ नियम और कायदों के बारे में बता रहे हैं. 

 

खिड़की को न छुएं

फ्लाइट में कभी भी हवाई जहाज की खिड़की पर सिर झुका कर नहीं सोना चाहिए. क्योंकि आपको नहीं पता नहीं होता कि आपसे पहले खिड़की को किसने टच किया होगा. कई बार यही वायरस ट्रांसमिट होने का कारण बन जाता है. इसलिए हवाई जहाज की खिड़की को टच नहीं करना चाहिए..

 

यात्रा से पहले पीना चाहिए पानी

फ्लाइट में यात्रा के दौरान पानी का बड़ा महत्व होता है. जर्नी के दौरान हाइड्रेटेड रहें. यात्रा करने से पहले ही आपको पानी पी लेना चाहिए. हर उड़ान के दौरान कम से कम 470 ML पानी पीना ही चाहिए. यह आपकी बॉडी को हाइड्रेटेड रखेगा और आप सफर में बीमार नहीं पड़ेंगे. अगर जर्नी के दौरान आपकी तबीयत खराब होती है तो इसकी जानकारी फ्लाइट अटेंडेंट को देनी चाहिए. वे आपकी हेल्प करेंगे.

 

भूलकर भी न पहने शॉर्ट्स

प्लेन जितने आप साफ दिखते हैं उतने होते नहीं हैं. हमें फ्लाइट में शॉर्ट्स नहीं पहनना चाहिए, क्योंकि आपको नहीं पता कि हवाई जहाज कितना साफ है. अगर आपने सफर के दौरान पैंट कैरी किया है तो आप कई तरह की बैक्टीरिया और रोगाणुओं से बच सकेंगे.

 

ये भी पढ़ें