परिवार के साथ विदेश घूमना किसे नहीं पसंद होगा. विदेश जाना भी बहुत लोगों का सपना होता है. अगर आप इस वर्ष विदेश यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो IRCTC ने आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है. हाल ही में IRCTC ने अपने सोशल मीडिया पर नेपाल टूर पैकेज का पोस्ट किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. आप यहां फरवरी में जा सकते हैं. फरवरी में मौसम थोड़ा सुहावना होता है. इस तरह की स्थिति में यह महीना यात्रा के लिए बहुत अच्छा है. आइए हम जानते है यह पैकेज कितने का पड़ेगा और कितने दिनों का होगा.
पैकेज नाम - दिल्ली से नेपाल
पैकेज अवधि - 5 रातें और 6 दिन
यात्रा मोड़ - फ्लाइट
शामिल स्थान - काठमांडू, पोखरा
यात्रा कब कर सकते हैं - 16 फरवरी 2024 से 28 फरवरी 2024 तक
क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं
- राउंड ट्रिप के लिए इकोनॉमी क्लास के टिकट उपलब्ध होंगे.
- आपके ठहरने के लिए होटल सुविधाएं उपलब्ध होगी.
- इस पैकेज में नाश्ता और रात का खाना भी उपलब्ध होगा.
- आपको यात्रा बीमा की सुविधा भी मिलेगी.
- एक यात्रा मार्गदर्शक भी आपके साथ यात्रा पर होंगे.
यात्रा के लिए कितना पैसा देना होगा
- इस यात्रा पर अगर आप अकेले जा रहे हैं, तो आपको 45,700 रुपये देने होंगे.
- दो लोगों के लिए, प्रति व्यक्ति 37,000 रुपये का शुल्क देना होगा.
- तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 36,500 रुपये का शुल्क देना होगा.
- बच्चों के लिए आपको अलग-अलग शुल्क देना होगा.
- बिस्तर सहित (5-11 वर्ष) के लिए आपको 26,500 रुपये और बिना बिस्तर के लिए आपको 23,500 रुपये देने होंगे.
IRCTC ने दी जानकारी
IRCTC ने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देने वाले एक ट्वीट को शेयर किया है. जिसमें यह कहा गया है कि अगर आप नेपाल के सुंदर दृश्यों को देखना चाहते हैं, तो आप IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. आप इस टूर पैकेज के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा, बुकिंग IRCTC टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर, जोनल ऑफिसेस और रीजनल ऑफिसेस के माध्यम से भी की जा सकती है. पैकेज से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें : सिर्फ 350 रुपये में करें दिल्ली से अयोध्या का सफर, आज ही करें टिकट बुक