Free Travelling: घूमने का शौकीन कौन नहीं होता. हर कोई नई नई प्लेसेस एक्सप्लोर करना चाहता है ताकि वो पूरी दुनिया देख सके. घूमना तो सब चाहते हैं लेकिन बीच में बार बार बजट आड़े आ जाता है, जिसके चलते आपको कई बार सोचना पड़ता है. अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जो घूमना चाहते हैं लेकिन अगर आपके और ट्रिप के बीच में बजट आ रहा है तो आपके लिए खुशखबरी है. भारत में ऐसी बहुत सी जगहें हैं जहां आपको फूडिंग लॉजिंग यानी खाना रहना सब कुछ फ्री में मिल सकता है. सुनने में आपको यह बात थोड़ी अजीब लगेगा लेकिन ये सच है. आज हम आपको उन 5 जगहों के बारे में बताने जा रहे है जहां आप फ्री स्टे कर सकते है.हालांकि फ्री स्टे के लिए आपके पास कुछ जरूरी कागजात जैसे आधार कार्ड और पहचान पत्र होना चाहिए जिससे आप वहां की जगहों को घूम सकें.
शांतिकुंज, हरिद्वार
हरिद्वार अपनी धार्मिक गतिविधियों के कारण जाना जाता हैं. यहां के घाट की गंगा आरती देखने लायक रहती है. अगर आप भी अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप गायत्री परिवार के युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार में ठहर सकते हैं. यहां से आप पैदल घूमते हुए हरिद्वार की प्राकृतिक सुंदरता के नजारे को भी इंजॉय कर सकते हैं.
आनंद आश्रम , केरल
केरल की ट्रिप पर अगर आप जा रहे हैं तो आपको यहां हरियाली के बीच स्थित आनंद आश्रम (Anand Ashram) आपके रुकने के लिए बहुत अच्छा ऑपशन हैं. यहां पर आपको 3 समय खाना मिलेगा. खाने की खास बात यह रहती है कि भोजन कम तेल मसालों से तैयार किया जाता है, जो आपके स्वास्थ्य को ठीक रखता हैं.
गीता भवन, ऋषिकेश
ऋषिकेश घूमने गए और रूकने को लेकर आप परेशान हैं तो आप गीता भवन (Gita Bhawan) में जाकर रुक सकते हैं. 1000 कमरों के इस विशाल आश्रम में योग भी करवाया जाता है. साथ ही इस आश्रम से आप गंगा के नजारों का भी आनंद ले सकते हैं.
ईशा फाउंडेशन, कोयंबटूर
अगर आप शांति की तलाश कर रहे हैं तो आपको इस आश्रम जाना चाहिए. इस आश्रम में रूकना बिलकुल फ्री है. आश्रम कोयंबटूर से करीब 40 किलो मीटर की दूरी पर है. यहां का आदियोगी का स्टैच्यू पूरी दुनिया में फेमस है और यह जगह एक प्रोमिनेंट टूरिस्ट स्पॉटस में से एक है.
हेमकुंड साहिब गुरद्वारा
आप उत्तराखंड (Uttarakhand) की बर्फीली वादियों में घूमने का प्लान बना रहें है और टूरिस्ट सीजन होने के कारण आपको होटल्स में रूम नहीं मिल रहे है तो आप आप श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा (Shree Hemkund Sahib Gurudwara) में जाकर रुक सकते हैं. गुरूद्वारे अपने लंगर सेवा के लिए विश्व प्रख्यात है.यहां आपको रहना खाना पीना फ्री मिलेगा. यहां पर आपको गर्मियों के सीजन में जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें -