Friendship Day 2023 : दोस्तों के साथ घूमने का अपना ही मजा होता है. यह मौका तब और मजेदार हो जाता है, जब मौका खास हो. इसके लिए फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2023) से अच्छा कौन सा दिन हो सकता है. इस बार यह खास दिन 6 अघस्त को पड़ रहा है. ऐसे में फ्रेंडशिप डे को मजेदार और यादगार बनाने के लिए आप 5 सबसे खास जगह घूमने जा सकते हैं.
चेरापूंजी, मेघालय
चेरापूंजी का तापमान अगस्त में 17°C से 24°C के बीच रहता है. दोस्तों के साथ खूबसूरत जगह एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो ये जगह बेहद परफेक्ट है. यहां मावकडोक डिम्पेप वैली, थांगखारंग पार्क, द इको पार्क, सेवन सिस्टर्स फॉल्स, मावसिनराम रिजर्व फॉरेस्ट में एक-एक पल यादगार बना सकते हैं. गुफाओं के बीच एडवेंचर और जिपलाइनिंग को एंजॉय कर सकते हैं.
ऋषिकेश, उत्तराखंड
फ्रेंडशिप डे पर घूमने के लिहाज से ऋषिकेश भी कमाल की जगह हैं. दिल्ली से पास भी है और अगस्त में घूमने लायक भी. यहां आकर आप दोस्तों के साथ रिवर राफ्टिंग के अलावा ट्रैकिंग और हाईकिंग का भरपूर मजा ले सकते हैं. ऋषिकुंड, बीटल्स आश्रम, त्रिवेणी घाट और लक्ष्मण झूला जैसी शानदार जगहें जाकर मन को मस्ती से सराबोर कर सकते हैं.
गोवा
बात घूमने की हो तो गोवा का नाम लिस्ट में जरूर आ जाता है. बजट फ्रेंडली इस डेस्टिनेशंस को दोस्तों का साथ खास बना सकता है. चूंकि ये ऑफ सीजन है तो काफी सस्ते में आप यहां की सैर कर सकते हैं. दोस्तों के साथ बीच का मजा ले सकते हैं. स्कूबा डाइविंग, पैराग्लाइडिंग और चोराओ द्वीप पर साइकिलिंग को एंजॉय कर सकते हैं.
एबॉट माउंट, उत्तराखंड
मसूरी, अल्मोड़ा या नैनीताल के बारें में तो आपने काफी कुछ सुना होगा. हो सकता है वहां आप कभी न कभी गए भी हो लेकिन क्या आपने उत्तराखंड की असली खूबसूरती देखी है, जो एबॉट माउंट में बसी है. यह जगह बेहद खूबसूरत है. उत्तराखंड की सबसे लंबी, ऊंची और चौड़ी पर्वत श्रृंखलाओं के बीच बसा एबॉट माउंट दोस्तों के साथ आपके इस ट्रिप को कमाल का बना देगा.
लेह लद्दाख
अगर आपको और आपके फ्रैंड्स को बाइक राइडिंग पसंद है तो आप लेह लद्दाख में इसका भरपूर मजा उठा सकते हैं. इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपनी टोली के साथ पैंगोंग त्सो, हेमिस नेशनल पार्क, लेह पैलेस, खारदुंग ला पास को एक्सप्लोर कर सकते हैं. एडवेंचर के शौकीन हैं तो ट्रैकिंग, तीरंदाजी, ऊंट सफारी, रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइंबिंग, पैराग्लाइडिंग और माउंटेन बाइकिंग आपका इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें