Friendship Day Trip: फ्रेंडशिप डे पर फ्रेंड्स के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए बेस्ट हैं ये जगह
Trip Idea: हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी जगह जहां जाने की प्लानिंग करके आप अपने इस फ्रेंडशिप डे (Friendship day trip) को बना सकते हैं यादगार.
![Friendship Day Trip: फ्रेंडशिप डे पर फ्रेंड्स के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए बेस्ट हैं ये जगह Friendship day trip plan a trip on these places with friends Friendship Day Trip: फ्रेंडशिप डे पर फ्रेंड्स के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए बेस्ट हैं ये जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/03/f25effe6d5b67e1064a214a0566d9b791659527500_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Plan A Trip With Friends On This Friendship Day: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ मौज मस्ती का प्लान (Friendship day plan) है. प्लानिंग ये भी है कि किसी खास जगह जाकर दोस्तों के साथ कुछ अच्छा वक्त बिताया जाए, लेकिन प्लानिंग सिर्फ इसलिए अटकी है कि कहां जाएं. इस सवाल का जवाब नहीं मिल पा रहा. तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी जगह जहां जाने की प्लानिंग करके आप अपने इस फ्रेंडशिप डे को बना सकते हैं यादगार.
लद्दाख
लद्दाख की वादियों में बाइक राइडिंग पूरी दुनिया में फेमस है. बहुत से भारतीय राइडर्स लद्दाख में बाइक राइडिंग पसंद करते हैं. आप भी इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों के साथ बाइकिंग ट्रिप प्लान कर सकते हैं. हालांकि आपको लद्दाख जाने के लिए कुछ दिन पहले निकलना होगा और बहुत सी तैयारियां करनी पड़ेगी.
मनाली
भारत में सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक, मनाली अभी भी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण लोगों का पसंदीदा स्थान बना हुआ है. फन एक्टिविटी से लेकर ओल्ड मनाली के कई कैफे में घूमने तक, आपके और आपके दोस्तो के पास करने के लिए यहां बहुत कुछ है. इसलिए मनाली जाएं और दोस्तों के साथ इंजॉय करें.
पुष्कर
राजस्थान अपनी खास धरोहरों के कारण विश्व में प्रसिध्द है. यहीं का एक शहर है पुष्कर. पुष्कर सबसे पुराने शहरों में से एक माना जाता है, पुष्कर आपको और आपके दोस्तों के लिए एक अच्छी ट्रिप बन सकता है. अच्छे रिसॉर्ट से लेकर लग्जरी स्पॉट तक, पुष्कर में हर बजट के लिए कुछ न कुछ है. साथ ही ये शहर एकमात्र ब्रह्माजी के मंदिर के लिए भी विख्यात है.
कसोल
यह खूबसूरत जगह आपके गैंग के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. प्राकृतिक सुंदरता के अलावा यहां ट्रेकिंग के कई विकल्प उपलब्ध हैं आप एक दिन की यात्रा के लिए मलाणा या पार्वती घाटी भी जा सकते हैं. साथ ही ट्रेकिंग का शौक भी पूरा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
बैली फैट घटाना है तो पिएं ये ड्रिक्स, फिगर बन जाएगा शानदार
बच्चों को लंच बॉक्स में बना कर दें ओट्स चीला, हेल्दी के साथ टेस्टी भी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)