Christmas New Year Celebration: गोवा में क्रिसमस-न्यू ईयर की धूम, बाहरी देशों से आ रहे टूरिस्ट, हॉटल फुल, पुलिस मुस्तैद
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यह साफ कर दिया है कि राज्य में 2 जनवरी तक कोरोना महामारी से जुड़ा कोई भी प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा. हालांकि उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने और सावधानी बरतने की अपील की है.
Goa Christmas New Year Celebration: क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रेशन के मद्देनजर गोवा में बाहरी देशों से आने वाले टूरिस्ट की भारी भीड़ पहुंच रही है. राज्य की सड़कों और समुद्र तटों पर लोगों का बड़ा हुजूम देखा जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी क्रिसमस और नए साल की शुरुआत करने के लिए विदेशों से बड़ी संख्या में पर्यटक इस तटीय राज्य में छुट्टियां मनाने के लिए आ रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि गोवा में होटल लगभग फुल हो चुके हैं और कई में तेजी से बुकिंग चल रही है. वो भी ऐसे वक्त पर जब कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 ने भारत सरकार की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि इस वेरिएंट का प्रभाव अभी भारत पर उतना नहीं पड़ा है, जितना कि चीन पर पड़ रहा है. इसलिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट गोवा का रुख कर रहे हैं.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को ही यह साफ कर दिया कि राज्य में 2 जनवरी तक कोरोना महामारी से जुड़ा कोई भी प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा. हालांकि उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने और सावधानी बरतने की अपील की है. सीएम सावंत ने कहा कि क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए होटलों में आने वाले टूरिस्ट की संख्या 90 प्रतिशत है. जबकि नए साल के लिए भी होटल में बुकिंग पहले से ही कराई जा चुकी है. उन्होंने कहा कि 2 जनवरी तक कोई कोविड प्रतिबंध नहीं रहेगा, इससे पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा. वहीं दो बड़े सेलिब्रेशन को देखते हुए पुलिस महकमा भी मुस्तैद है.
सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात
सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के और ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक धनिया ने मडगांव सहित दक्षिण गोवा जिले के मुख्य शहरों और कस्बों में पुलिस मार्च किया. इसी तरह का मार्च उत्तरी गोवा जिले के पुलिस अधीक्षक निधिन वलसन ने भी आयोजित किया था. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जारी एक मैसेज में कार्डिनल फिलिप नेरी फेराओ ने कहा कि "क्रिसमस आशा, प्रेम और एकता का एक मौसम है. ईसाईयों का मानना है कि भगवान (यीशु मसीह) पहले क्रिसमस पर पृथ्वी पर आए थे और अब वह हमारे साथ ही हैं."
सरकार ने दिए कड़े निर्देश
क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रेशन के दौरान गोवा में जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार ने पुलिस को नशीलें पदार्थों की बिक्री और खपत पर निगरानी बढ़ाने एवं शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने, गाड़ियों की अवैध पार्किंग रोकने और संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: How to Be Happy: खुश रहना इतना भी मुश्किल नहीं, बस इन आसान सी आदतों को अपना लें