Goa Tourism: कोरोना महामारी के दंश से उभर रहा गोवा, अब बड़ी तादाद में घूमने आ रहे टूरिस्ट
2022 के सितंबर माह तक इस राज्य में 49.55 लाख टूरिस्ट देशभर से घूमने के लिए आए थे. जबकि विदेश से आने वाले टूरिस्ट की संख्या 0.95 लाख थी.
![Goa Tourism: कोरोना महामारी के दंश से उभर रहा गोवा, अब बड़ी तादाद में घूमने आ रहे टूरिस्ट Goa Witnessing Growth In Tourism Large Number Of Tourists Arrivals After Corona Pandemic Goa Tourism: कोरोना महामारी के दंश से उभर रहा गोवा, अब बड़ी तादाद में घूमने आ रहे टूरिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/16/1cce6c1e455607f2b065b7b44dafa9741673877146325635_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Goa Tourism: भारत समेत पूरी दुनिया में आई कोरोना महामारी ने न सिर्फ हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाया, बल्कि कई देशों के टूरिज्म इंडस्ट्री को भी भारी नुकसान पहुंचा. कोरोना महामारी के खौफ के चलते कई देशों ने अपनी सीमाएं सील कर दी और तरह तरह के प्रतिबंधों की घोषणा कर दी. भारत में भी कोरोना महामारी की तीन लहरों ने जमकर आंतक मचाया. इस बीमारी के चलते कई लोगों की मौत भी हो गई. हालांकि फिलहाल भारत में हालात स्थिर हैं. हेल्थ इन्फ्रास्ट्रचर को भी निरंतर मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं. टूरिज्म सेक्टर को भी अब बढ़त मिलने लगी है.
भारत के सबसे पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शुमार गोवा में अब धीरे-धीरे टूरिस्ट आने लगे हैं. कोरोना महामारी ने इस राज्य के टूरिस्ट सेक्टर को भी काफी नुकसान पहुंचाया था. गोवा के राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई ने बताया कि कोरोना महामारी का दंश झेलने के बाद गोवा में आने वाले टूरिस्ट की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. 2022 के सितंबर माह तक इस राज्य में 49.55 लाख टूरिस्ट देशभर से घूमने के लिए आए थे. जबकि विदेश से आने वाले टूरिस्ट की संख्या 0.95 लाख थी.
2022 में आए 49.55 लाख टूरिस्ट
पिल्लई ने विंटर सेशन के पहले दिन गोवा असेंबली को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद टूरिस्ट्स ने गोवा को अपने हॉलिडे डेस्टिनेशन के तौर पर सबसे ज्यादा पसंद करना शुरू कर दिया है. पिल्लई ने कहा कि गोवा में आने वाले टूरिस्ट की संख्या लगातार बढ़ रही है. साल 2021 में लगभग 33.08 लाख टूरिस्ट देशभर से घूमने के लिए आए थे. जबकि उसी साल विदेश से 0.22 लाख टूरिस्ट ने गोवा का रुख किया था. हालांकि 2022 की सितंबर तक लगभग 49.55 लाख देशभर से और 0.95 लाख विदेश से टूरिस्ट ने राज्य का दौरा किया था.
ATF पर वैट घटाया
श्रीधरन पिल्लई ने कहा कि गोवा सरकार ने पर्यटन से जुड़ी अलग-अलग सेवाओं जैसे- ट्रैवल एजेंट, होटल, वाटर स्पोर्ट्स, फोटोग्राफर, टूरिस्ट गाइड, डेक बेड और अंब्रेला आदि के लिए डॉक्यूमेंट्स की जरूरत को 60 पर्सेंट तक कम कर दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अवैध डेक बेड, अंब्रेला, टेबल, दलालों और फेरीवालों की आवाजाही से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी देने के लिए एक मोबाइल ऐप डेवलप किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) पर वैट को 18 पर्सेंट से घटाकर 8 पर्सेंट करने का एक प्रगतिशील फैसला लिया है. इससे गोवा को और ज्यादा महत्व मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: 'कोहरे' की कशिश में तर-बतर हुआ मुन्नार, घूमने के शौकीन लोगों के लिए बना 'अट्रैक्शन स्पॉट'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)