Mountain Vacation Packing: अगर आप भी छुट्टियों में पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इससे अच्छा क्या ही हो सकता है. भारत में कई ऐसे हिल स्टेशन है जहां पर आप जाकर छुट्टियों का मजा उठा सकते हैं. हालांकि पहाड़ों पर घूमने जाने से पहले आपको अपनी पैकिंग तगड़ी करनी होती है वरना आपकी यात्रा तकलीफ दे हो सकती है. आईए जानते हैं पहाड़ों में जाने से पहले पैकिंग करते वक्त किन चीजों को अपने साथ जरूर रखना चाहिए


शूज-पहाड़ों पर अगर आप भी घूमने जा रहे हैं तो अपने साथ जूते ले जाना बिल्कुल भी ना भूले. क्योंकि पहाड़ी रास्ता खराब होता है कई जगह पर सड़के टूटी-फूटी होती है. ऐसे में अगर आप शूज के जगह पर स्लीपर या सैंडल पहनेगें तो आपको दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा ट्रैकिंग करते वक्त भी आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


टॉर्च और पावर बैंक-
पहाड़ों में जब भी घूमने जाएं अपने साथ टॉर्च जरूर ले जाएं. इसके साथ ही आप पावर बैंक का भी इंतजाम रखें. क्योंकि पहाड़ी इलाकों में जब मौसम खराब होता है तो लाइट का जाना बना रहता है. ऐसे में आप अंधेरे से बचने के लिए टॉर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं और मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए पावर बैंक का इस्तेमाल कर सकते हैं.


एक्स्ट्रा बैग-
पहाड़ी इलाकों में जब भी घूमने जाएं अपने साथ एक्स्ट्रा बैग और प्लास्टिक जरूर रखें.ताकि आपको गीले कपड़ों को रखने में आसानी हो. कई बार पहाड़ों में आप घूमने जाते हैं और बर्फबारी हो जाती है ऐसे में अगर आपके कपड़े गीले हो जाते हैं और आप गीले कपड़ों को सूखे कपड़ों के साथ रख देते हैं तो आपके सारे कपड़े खराब हो सकते हैं.


दवाइयां-जब भी पहाड़ों पर घूमने जाएं अपने साथ कुछ जरूरी दवाइयां साथ रखें. जैसे सिर दर्द, बुखार, उल्टी की दवाई जरूर रखें. पहाड़ों पर सबसे ज्यादा उल्टी की दिक्कत हो जाती है. इसलिए ये दवाई तो जरूर ही रखें.


हलका स्नैक्स-पहाड़ों पर आप घूमने जा रहे हैं तो अपने साथ खाने पीने का स्टॉक रखें. जैसे हल्का स्नैक्स नमकीन, खास्ता, चिप्स, बिस्कुट अपने साथ रखें. क्योंकि पहाड़ों पर दूर-दूर तक कोई दुकान नहीं होती. ऐसे में अगर भूख लगती है तो आप इन चीजों से अपना पेट भर सकते हैंं.


गर्म कपड़े-पहाड़ों पर घूमने जा रहे हैं तो गर्म कपड़ों की पैकिंग सबसे पहले करें.पहाड़ों का मौसम अलग होता है.कभी भी बर्फबारी हो सकती है ऐसे में खुद को ठंड से बचा कर पहाड़ों का आनंद लेने के लिए गर्म कपड़े पहनना जरूरी होता है.


यह भी पढ़ें