राम भक्तों के लिए खुशखबरी, अब इस राज्य के लोग कर पाएंगे फ्री में अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन
अयोध्या जाकर राम जी के दर्शन अभी सभी का एक सपना है, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार अब फ्री में यात्रीगण को सुविधा प्रदान कर रही है. हाल ही में छत्तीसगढ़ के 1344 श्रद्धालु रवाना हुए अयोध्या धाम के लिए.
रामलला की प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी के बाद सभी एक बार जरूर उत्तर प्रदेश के अयोध्या जाकर राम जी के दर्शन करना चाहते हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार यात्रीगण को सुविधा प्रदान करने के लिए एक मुफ्त ट्रेन (अयोध्या फ्री ट्रेन) चला रही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ को भगवान राम की जन्मभूमि कहा जाता है.
हाल ही में छत्तीसगढ़ के सीएम ने जानकारी दी कि श्री रामलला के दर्शन को लेकर गांव-गांव में उत्साह का माहौल है और आस्था स्पेशल ट्रेन से छत्तीसगढ़ के 1344 श्रद्धालु रवाना हुए अयोध्या धाम के लिए. बता दें राम मंदिर के राम मंदिर प्रण प्रतिष्ठा के पहले ही श्री रामलला दर्शन योजना शुरू करने का निर्णय मुख्यमंत्री विष्णु देव साई की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया था.
20 हजार तीर्थयात्री वार्षिक रूप से करेंगे दर्शन
इस योजना के तहत लगभग 20 हजार तीर्थयात्री वार्षिक रूप से श्री रामलला के दर्शन के लिए भेजे जाएंगे. साथ ही जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य जाँच की जाएगी. 18 से 75 वर्ष के आयु समूह के छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को यात्रा के लिए पात्र माना जाएगा, विकलांग व्यक्तियों के लिए उनके साथ जितना संभव हो सके एक परिवार का सदस्य उनके साथ होगा.
कोटे के हिसाब से हो रहा है चयन
इस सुविधा को 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के यात्रीगण के लिए उपलब्ध किया जाएगा, इसके बाद अन्य आयु समूहों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा. हर जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में श्री रामलला दर्शन कमेटी बनाई गई है. हर कमेटी द्वारा कोटे के हिसाब से यात्रीगण का चयन किया जाएगा.
खाने और परिवहन की भी व्यवस्था
इस यात्रा की दूरी लगभग 900 किलोमीटर है. इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार भारतीय रेलवे केटरिंग और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के साथ मौद्रिक समझौता किया है. आईआरसीटीसी यात्रा के दौरान यात्रीगण के लिए सुरक्षा, स्वास्थ्य, भोजन, दर्शन और स्थानीय परिवहन की व्यवस्था हो रही है.
ये भी पढ़ें : पैराग्लाइडिंग कितना खतरनाक है? एक्सपर्ट्स से जानिए उड़ान के दौरान किन बातों का रखना होता है ख्याल