Haridwar Tourist Places: सिर्फ 'हर की पौड़ी' ही नहीं, हरिद्वार में घूमने के लिए काफी कुछ, जानिए क्या क्या?
हरिद्वार को भले ही एक धार्मिक स्थल माना जाता हो, लेकिन प्राचीन मंदिरों से लेकर शॉपिंग मॉल तक इस पवित्र शहर में सभी के लिए कुछ न कुछ और कोई न कोई जगह है.
Haridwar Tourist Places: हरिद्वार भारत के उत्तराखंड राज्य का एक धार्मिक शहर है. यह भारत के सात सबसे पवित्र शहरों में शुमार है और तीर्थयात्रियों और टूरिस्ट के लिए एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. यह शहर गंगा नदी के तट पर स्थित है और कई प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिरों और धार्मिक स्थलों का घर है. हरिद्वार उन लोगों के लिए एक बेहतर और आदर्श जगह है, जो भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का अनुभव करने की इच्छा रखते हैं.
हरिद्वार को भले ही एक धार्मिक स्थल माना जाता हो, लेकिन प्राचीन मंदिरों से लेकर शॉपिंग मॉल तक इस पवित्र शहर में सभी के लिए कुछ न कुछ और कोई न कोई जगह है. आइए जानते हैं हरिद्वार के उन दर्शनीय स्थलों के आकर्षण के बारे में.
हरिद्वार के सर्वश्रेष्ठ स्थान
1. हर की पौड़ी: हर की पौड़ी भारत के सबसे आदर्श तीर्थ स्थलों में से एक है. माना जाता है कि ये वो स्थान है, जहां देवी-देवता पृथ्वी पर अवतरित हुए थे. ये घाट शाम की आरती के लिए एक फेमस जगह है और हरिद्वार में टूरिस्ट के लिए सबसे पॉपुलर अट्रैक्शन प्वाइंट में से एक है.
2. मनसा देवी मंदिर: मनसा देवी मंदिर हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है. ये मंदिर देवी मनसा देवी को समर्पित है. मनसा देवी को लेकर माना जाता है कि वे अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं. मंदिर बिलवा पर्वत के शीर्ष पर स्थित है. यहां पर रोपवे के जरिए पहुंचा जा सकता है.
3. चंडी देवी मंदिर: चंडी देवी मंदिर एक लोकप्रिय हिंदू मंदिर है, जो पूरी तरह से देवी चंडी को समर्पित है. मंदिर नील पर्वत के ऊपर स्थित है. यहां भी रोपवे द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है. ये मंदिर भी महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक है.
4. राजाजी नेशनल पार्क: राजाजी नेशनल पार्क हिमालय की तलहटी में स्थित एक वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है. यह अलग-अलग तरह के वन्यजीवों का घर है, जिनमें बाघ, तेंदुआ, हाथी, हिरण और भी बहुत से जानवर शामिल हैं. पार्क वन्यजीव प्रेमियों और प्रकृति के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक बेहतर जगह है.
5. भारत माता मंदिर: भारत माता मंदिर देवी भारत माता को समर्पित एक मंदिर है. यह मंदिर गंगा नदी के तट पर स्थित है. ये एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है. मंदिर हिंदू देवी-देवताओं की अलग-अलग मूर्तियों का घर है.
6. दक्ष प्रजापति मंदिर: दक्ष प्रजापति मंदिर भगवान दक्ष को समर्पित एक प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर है. मंदिर शहर के बीचोंबीच स्थित है.
7. हरिद्वार चिड़ियाघर: हरिद्वार चिड़ियाघर यहां का एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है, जो अलग-अलग तरह के जानवरों का घर है. यहां बाघ से लेकर शेर, तेंदुए, बंदर और भी बहुत से जानवर शामिल हैं. परिवारों और बच्चों के घूमने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है.
8. चंडी घाट: चंडी घाट गंगा नदी के तट पर स्थित एक पवित्र घाट है. शाम की आरती के लिए यह घाट एक अट्रैक्शन प्वाइंट बन जाता है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सुधरे हालात: 'आतंकियों' को दिखाई गई असली जगह, अब भारी तादाद में घाटी आ रहे टूरिस्ट