Monsoon Trip : मॉनसून में आप कई खूबसूरत जगहों का एक्सप्लोर कर सकते हैं. अगर आप साउथ इंडिया (South India Trip) घूमने का प्लान कर रहे हैं तो कर्नाटक का हासन जरूर घूमें. यहां आपको नेचर की सुंदरता देखने को मिल सकती है. यह तरह-तरह के कॉफी के खेत और बिसले घाट की खूबसूरती आपको देखने को मिल सकती है. बारिश के सीजन में यहां की हरियाली आपको काफी आकर्षित कर सकती है.
एडवेंचर से भरपूर हासन
हासन में आप जानवरों को काफी नजदीक से देख सकते हैं. यहां की ट्रिप आपके लिए एडवेंचर से भरपूर हो सकती है. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी यह काफी खास है. यहां के घने जंगलों की ट्रेकिंग आपको काफी पसंद आएगी. इसके लिए आप लोकल गाइड की मदद ले सकते हैं.
होयसाला का जानें इतिहास
जंगलों की ट्रेकिंग खत्म होने के बाद आप यहां का इतिहास जान लें. इसके लिए होयसाला की राजधानी द्वारसमुद्र आपको आकर्षित करेगी. यहां आपको सुंदर आर्किटेक्चर देखने को मौका मिल सकता है.
मंजराबाद जरूर करें विजिट
मंजराबाद फोर्ट हासन का बेस्ट प्लेस है. यह 18वीं सदी में तैयार किया गया था. यह टीपू सुलतान द्वारा बनाया गया एक इस्लामिक आर्किटेक्चरल इमारत है. देखने में आपको यह एक 8 पॉइंटेड स्टार की तरह नजर आएगी.
शेतिहली गांव की सैर करना न भूलें
हासन जाने के बाद हेमावथी नदी के किनारे पर स्थित शेतिहली गांव में जाना बिल्कुल भी न भूलें. यह गांव 1860 में फ्रेंच मिशनरी द्वारा बसाया गया गांव है. इसको तैयार करने के लिए कंस्ट्रक्शन मैटेरियल में गुड़ और अंडों का इस्तेमाल किया गया है. मानसून के सीजन में यह काफी ज्यादा ड्रामेटिक हो जाती है. इसलिए इस सीजन में जाना आपके लिए बेस्ट हो सकता है.
इसे भी पढ़ें -