(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haunted Places: उत्तराखंड के वो खौफनाक डेस्टिनेशन, जहां टूरिस्ट नहीं...आत्माएं आती हैं घूमने
बर्फबारी, मंदिर, ट्रेक और शांति के अलावा भी उत्तराखंड का एक पक्ष है, जो काफी डरावना है. इस शहर में पहाड़ जितने विशाल हैं, उतने ही रोमांचकारी और डरावने भी.
Uttarakhand Haunted Places: उत्तराखंड को भगवान की भूमि माना जाता है. बद्रीनाथ, केदारनाथ, हरिद्वार, गंगोत्री, यमुनोत्री आदि उत्तराखंड की गोद में समाए हुए हैं. भगवान के दर्शन करने और घूमने दोनों ही उद्देश्यों के लिए ये शहर एक बेहतर ऑप्शन है. प्रकृति का मनोरम रूप देखना हो या बर्फबारी का आनंद उठाना हो, उत्तराखंड के गर्भ में हर किसी के लिए कुछ न कुछ जरूर मौजूद है. दिल्ली और देश के तमाम हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग हर साल इस शहर का रुख करते हैं. सिर्फ कुछ घंटों की ड्राइव के बाद दिल्ली वाले आराम से उत्तराखंड तक पहुंच सकते हैं.
हालांकि बर्फबारी, मंदिर, ट्रेक और शांति के अलावा भी इस शहर का एक पक्ष है, जो काफी डरावना है. उत्तराखंड में पहाड़ जितने विशाल हैं, उतने ही रोमांचकारी और डरावने भी. धुंधली रात के जंगल, भयानक रास्ते, भेड़ियों की आवाज़ें और पहाड़ियों के ऊपर कई हवेलियां और अनसुनी खौफनाक कहानियां इस शहर का एक डरावना पक्ष है. आइए जानते हैं कि उत्तराखंड में ऐसी कौन-कौन सी जगह हैं, जो बेहद खौफनाक हैं.
मसूरी में लंबी देहर खदान
लंबी देहर खदानों की भूतिया दास्तां 1990 से चली आ रही है. स्थानीय कथाओं के मुताबिक, 1990 में अनुचित और गलत खनन प्रक्रिया की वजह से कम से कम 50,000 मजदूर कष्टदायी दर्द के चलते मारे गए थे. मसूरी में देहर खदान अब भूतिया खदान बन गई है. खदान के पास मौजूद कई मजदूरों की फेफड़े की किसी बीमारी के कारण खांसी में खून आने से मौत हो गई थी. इन घटनाओं के कारण मसूरी में स्थित लंबी देहर खदान अब डरावनी खदान बन गई. स्थानीय लोगों ने रातों में रोने और कराहने की डरावने आवाजें सुनी हैं. इस खादान को इन घटनाओं के चलते साल 1996 में बंद कर दिया गया था.
लोहाघाट, एबॉट हिल
देवभूमि के नाम से विख्यात उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित लोहाघाट में मुक्ति कोठरी नाम से एक खौफनाक बंगला है. एबॉट हिल में स्थित ये बंगला राज्य की सबसे डरावनी जगह मानी जाती है. अगर किंवदंतियों पर विश्वास किया जाए तो ये बंगला एक ब्रिटिश परिवार का था. इस परिवार ने इस बंगले को अस्पताल बनाने के लिए दान कर दिया था. हालांकि ठीक एक दिन एक नए डॉक्टर की इस अस्पताल में एंट्री हुई, जो जिस किसी की भी मौत की भविष्यवाणी कर देता था, उसकी सचमुच मौत हो जाती थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, डॉक्टर अपनी भविष्यवाणियों को सही साबित करने के लिए निर्दोष मरीजों को एक 'मुक्ति कोठारी' नामक कमरे में ले जाकर मार डालता था, ताकि उसकी भविष्यवाणी सही साबित हो. कहा जाता है कि मारे गए मरीजों की आत्माएं आज भी इस बंगले में भटकती रहती हैं.
मुल्लिंगार हवेली
उत्तराखंड में 1825 से पहले बनी मुल्लिंगार हवेली की कहानी भी आपको जरूर खौफजदा कर देगी और इस हवेली की ओर आकर्षित करेगी. इस हवेली के मालिक का क्या हुआ, ये कोई भी नहीं जानता. ये हवेली सूनी और वीरान कैसे हो गई? यह भी कोई नहीं जानता. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कुछ अजीब घटनाएं होती हैं. कहा जाता है कि इस हवेली के पहले मालिक कैप्टन यंग का भूत आज भी घर में घूमता है.
परी टिब्बा
अगर आप रस्किन बॉन्ड को पसंद करते हैं तो आप शायद पहले से ही इस जगह से भली भांति परिचित होंगे. मसूरी के पास परी टिब्बा को बिजली गिरने का खतरा बताया जाता है. यहां के स्थानीय लोगों के मुताबिक, बिजली गिरने की वजह से दो प्रेमियों की मृत्यु हो गई थी और उनकी आत्माएं अभी भी इस जगह पर घूमती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Hair Tips: सर्दियों में रूखे और बेजान बालों से परेशान? अपनाएं ये 6 आसान घरेलू नुस्खे, तुरंत दिखेंगे फायदे