एक्सप्लोरर
Advertisement
Heritage Village: अबकी बार फेमस ट्यूरिस्ट प्लेस पर नहीं, इन हेरिटेज गांव में जाइए! छुट्टी का मजा होगा डबल
Village Culture: भारत में ऐसे कई हैरिटेज विलेज हैं जहां पर आप भारत का इतिहास करीब से जान सकते है. आज आर्टिकल के जरिए हम आपको इन्ही गांवों की सैर पर ले चलते हैं.
Heritage Villages of India : भारत की जान गांवों में बसती है. लेकिन आज गांव अपनी असली पहचान खो रहे हैं. लोग इस आधुनिकरण के दौर में बेहतर विकल्प के लिए शहरों की और बढ़ रहे हैं. इसी पलायन के कारण आज गांव सूने हो रहे हैं. गांवों की परंपरा और संस्कृति सब धीरे-धीरे खत्म होती जा रही हैं. इस विरासत परंपरा को बचाने के लिए हैरिटेज गांवों का निर्माण किया गया है. भारत में ऐसे कई हैरिटेज विलेज हैं जहां पर आप भारत का इतिहास करीब से जान सकते है. आज आर्टिकल के जरिए हम आपको इन्ही गांवों की सैर पर ले चलते हैं.
1. प्रागपुर, हिमाचल प्रदेश
क्या आप जानते हैं कि प्रागपुर भारत का पहला हैरिटेज गांव है? इस हैरिटेज विलेज की स्थापना 16वीं शताब्दी के अंत में कांगड़ा जिले के जसवान शाही परिवार की राजकुमारी प्राग देई की याद में की गई थी. उन्होंने गांव की अनोखी और पुरानी वास्तुकला को बरकरार रखा है और यही बात प्रागपुर को इतना खास बनाती है. यहां पर आप भारत की पुरानी विरासत को जान सकेंगे.
2. गरली, हिमाचल प्रदेश
प्रागपुर से बहुत दूर स्थित, गरली आर्किटेक्चर लवर्स के लिए सबसे आकर्षक जगहों में से एक है. इस विलेज में आपको फ्यूज़न आर्किटेक्चर के अंश मिल जाऐंगे. शैटो गरली गरली में यहां कि प्रसिद्ध हैरिटेज होटलों में से एक है. होटल संलयन फ्यूजन आर्किटेक्चर का सबसे अच्छा उदाहरण है.
3. किसामा, नागालैंड
किसामा हैरिटेज विलेज पोपुकार हॉर्नबिल महोत्सव का स्थल है. यह नागालैंड की राजधानी कोहिमा शहर से सिर्फ 12 किमी की दूरी पर स्थित है. यहां पर आप नागालैंड का पांरपरिक नागा गांव देख सकते हैं. साथ ही नागालैंड की संस्कृति के बारे में विस्तार से जान सकते हैं.
4. रीक, मिजोरम
रीक त्लांग या रीक हैरिटेज विलेज मिजोरम के ममित जिले में स्थित है. प्रकृति से घिरी इस जगह पर आप स्थानीय जीवन जीने के तरीके का अनुभव कर सकते हैं. यहां पर जाकर आप जंगल को और करीब से देख सकते हैं. अगर आपको प्रकृति के बीच रहना पसंद है तो रीक हेरिटेज विलेज जरूर जाएं.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion