Himachal Pradesh Hidden Tourist Destinations: घूमने के शौकीन लोग हमेशा इस खोज में रहते हैं कि नई-नई जगह की तलाश की जाए. कई लोग किसी शहर के सिर्फ उस डेस्टिनेशन से हर दफा रूबरू होते हैं, जिसको सब जानते हैं और बार-बार वहीं जाना पसंद करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें शहर के कई खूबसूरत डेस्टिनेशन के बारे में मालूम नहीं होता.


अगर आप भी ऐसे ही ट्रैवलर हैं, जो हिमाचल प्रदेश के कॉमन डेस्टिनेशन जैसे- शिमला, कसौल, कुल्लू, मनाली आदि को देख-देखकर बोर हो चुके हैं तो निराश न हों. क्योंकि हम आपके लिए कुछ ऐसे स्पॉट खोजकर लाए हैं, जिनके बारे में बहुत कम ही चर्चा होती है, लेकिन खूबसूरती में वे बाकी टूरिस्ट डेस्टिनेशन से कम भी नहीं हैं. अगर आप हिमाचल प्रदेश में कहीं ठहरने की सोच रहे हैं और शांति की खोज में हैं तो यहां हम कुछ ऐसे स्पॉट का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके बारे में कोई जानता.


1. शोजा


शोजा हिमाचल में एक हिल स्टेशन है, जो किसी स्वर्ग से कम नहीं है. ये जगह बर्डवॉचिंग, कैंपिंग और प्राकृतिक की सुंदरता के लिए फेमस है. अगर आप हिमालय के किसी नए स्पॉट का आनंद लेना चाहते हैं तो शोजा जाने का मन बना सकते हैं.


2. रेणुका झील


क्या आप जानते हैं कि सिरमौर जिले में स्थित रेणुका झील हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी झील है? रेणुका झील हिमाचल के छिपे रहस्यों में से एक है, जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. ये पूरा क्षेत्र प्रकृति और मानव निर्मित चीज़ों का एक सुंदर मिश्रण है. हिंदू धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक, यह भगवान विष्णु के छठे अवतार ऋषि परशुराम का जन्मस्थान भी है.


3. प्रिनी


प्रिनी शांति और प्राकृतिक सुंदरता की तलाश करने वाले यात्रियों के लिए ये जगह एक ट्रैंक्विलाइज़र है. कुल्लू जिले में स्थित यह सुंदर हिमाचली गांव एक सुंदर झरने का घर है. प्रिनी धान के खेतों, हरियाली और सुंदर लकड़ी के घरों से भरा-पड़ा है. 



4. करसोग घाटी


हिमालय की गोद में आने वाले करसोग घाटी किसी रत्न से कम नहीं है. पूरी घाटी सुंदर सेब के बागों और देवदार के जंगलों की खूबसूरती का बखान करती है. अगर आप भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचना चाहते हैं तो करसोग का रुख कर सकते हैं. 


5. जंजैहली


जब कभी आप हिमाचल आएं तो इस जगह को अपने ट्रिप प्लान में जरूर शामिल करें. इस छिपी हुई सुंदर जगह के बारे में आपको कोई नहीं बताएगा. जंजैहली एक भव्य हरा-भरा पहाड़ी क्षेत्र है, जो प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है. ये घाटी मंडी से लगभग 70 किमी दूर है.


6. चिंडी 


चिंडी के बारे में आपने सुना है? अगर नहीं तो अगली बार इसे अपनी हिमाचल ट्रिप में जरूर शामिल करें. हिमाचल में यह ऑफबीट स्पॉट शिमला-मंडी हाईवे पर स्थित है और शिमला से लगभग 90 किमी दूर है. यह स्थान महुनाग और ममलेश्वर महादेव जैसे मंदिरों का घर भी है.


7. बड़ौत 



मंडी जिले में स्थित बड़ौत बाहरी गतिविधियों में रुचि रखने वाले लोगों के लिए एक आदर्श डेस्टिनेशन है. ये गांव ट्राउट मछली के प्रजनन के लिए जाना जाता है. यहां कई फिशिंग फार्म हैं, जहां बैठकर आप मछली पकड़ने का मजा लें सकते हैं.


8. बड़ोग 


खूबसूरत बड़ोग को देखने के लिए आप सोलन जिले में ठहर सकते हैं. ये सुंदर इलाका कालका-शिमला हाईवे पर बसा हुआ है.


ये भी पढ़ें: Healthy Drinks: ठंड से हैं परेशान तो इन 7 ड्रिंक्स की लें चुस्कियां, दूर हो जाएगी सर्दी