Holi 2024: बनारस, मथुरा, वृंदावन और पुष्कर! जानिए कहां की होली देखने में आएगा कितना खर्चा?
Holi 2024: 25 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा. अगर आप भी पिछले कई सालों से घर पर होली मना रहे हैं और इस बार कुछ नया करना चाहते हैं तो आप कुछ बेहतरीन जगह पर जा सकते हैं जहां पर आप आराम से होली मना सकते हैं.
![Holi 2024: बनारस, मथुरा, वृंदावन और पुष्कर! जानिए कहां की होली देखने में आएगा कितना खर्चा? holi 2024 Banaras Mathura Vrindavan and Pushkar Know where and how much will it cost to enjoy Holi Holi 2024: बनारस, मथुरा, वृंदावन और पुष्कर! जानिए कहां की होली देखने में आएगा कितना खर्चा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/16/85cf71fea88ed6b011232e4de395afe71710572479336905_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
25 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा. काफी लोग इस त्यौहार का इंतजार कर रहे हैं इस त्यौहार को काफी हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है. अगर आप भी पिछले कई सालों से घर पर होली मना रहे हैं और इस बार कुछ नया करना चाहते हैं तो आप कुछ बेहतरीन जगह पर जा सकते हैं जहां पर कुछ खास तरीकों से होली का त्यौहार मनाया जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि इन फेमस जगह पर होली मनाने का कितना खर्च आता है.
मथुरा-वृंदावन की होली
वृंदावन मथुरा की होली काफी फेमस है. दूर-दूर से लोग यहां होली मनाने के लिए आते हैं. आसानी से मथुरा और बरसाना के मंदिरों और पर्यटन स्थलों को दो से तीन दिनों में देख सकते हैं. दिल्ली से मथुरा तक का सफर यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से केवल दो घंटे का है. दिल्ली से आप अपनी कार या बस के द्वारा मथुरा जा सकते हैं. आप दिल्ली से मथुरा के लिए बस से रुपये 200 में जा सकते हैं.
आप अच्छे होटल में रुपये 500 से 3000 तक की कीमत में कमरा पा सकते हैं. भोजन पर आपको रुपये 500 से 1000 तक खर्च करना होगा. आप मथुरा-वृंदावन के चारों ओर घूमने के लिए स्थानीय टैक्सी या ई-रिक्शा को किराए पर ले सकते हैं. सिर्फ रुपये 300 से 500 के बीच, ई-रिक्शा ड्राइवर आपको यहां के 5 से 6 प्रसिद्ध मंदिरों तक ले जाते हैं.आप 4-5 हजार में 3-4 बिता सकते हैं.
काशी की होली
काशी की मसान होली बहुत प्रसिद्ध है. यहां मसान होली श्मशान के राख से खेली जाती है. मसान होली महादेव, देवों के भगवान, को समर्पित है. यह एक प्राचीन परंपरा है जो 18वीं सदी से चल रही है. मान्यता है कि भोलेनाथ को शव का बहुत पसंद है. पुराण के अनुसार, रंगभरी एकादशी के दिन, भगवान शिव ने अपने विवाह के बाद माँ पार्वती को काशी में लाया था. माँ पार्वती के आगमन के उत्सव के रूप में, शिवगण शव को जला कर होली खेलते थे. मसान होली को मौत पर विजय का प्रतीक माना जाता है. मसान होली को शिवपुराण और दुर्गा सप्तशती में भी वर्णित किया गया है.
होटल या आवास की दरें आपके बजट के अनुसार भिन्न हो सकती हैं. आप यहां आसानी से रुपये 300 से 600 में हॉस्टल पा सकते हैं. यहां कई रेस्तरां और खाने की जगहें हैं, आप दिन में रुपये 500-700 में आराम से खा सकते हैं. दिल्ली से आप रुपये 500-1500 में आराम से काशी पहुंच सकते हैं. काशी में रहना और खाना सस्ता है आप 3-4 दिन 5 हजार रुपये तक यहां रह सकते हैं.
पुष्कर की होली
राजस्थान के छोटे से गाँव पुष्कर, यहां की संस्कृति के अलावा होली के लिए भी प्रसिद्ध है. हर साल होली के दिन, यहां देश और विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं. यहां मुख्य आयोजन वाराह घाट और ब्रह्मा चौक पर किए जाते हैं. दिल्ली से पुष्कर तक की दूरी 471 किलोमीटर है. अगर आप कैब में जा रहे हैं या अपनी कार में खुद ड्राइव कर रहे हैं, तो आपको लगभग 8 घंटे का सफर करना होगा. अजमेर और पुष्कर में रेलवे स्टेशन भी हैं, जहां ट्रेन किराया लगभग रुपये 500 से 1500 तक होगा. आप यहां 500- 100 में एक दिन का खान खा सकते हैं. आप 5-7 हजार में आराम से 3-4 दिन यहां रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Holi 2024: बनारस, मथुरा या फिर पुष्कर... कहां कैसे मनाई जाती है होली, जहां हर कोई ट्रेवल करके जाता है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)