फाल्गुन महीना शुरू हो गया है और अब सभी होली का इंतजार कर रहे हैं. होली, रंगों का त्योहार, हिंदू धर्म के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. यह पूरे देश में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. होली का त्योहार हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस साल, रंगों का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा. सभी इस त्योहार का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं सबसे ज्यादा बच्चों को ये त्यहोर सबसे ज्यादा अच्छा लगता है. इस दिन वे सुबह से उठकर होली खेलने की तैयारी करने लगते हैं. यदि आप इस बार होली का त्योहार यादगार तरीके से मनाना चाहते हैं, तो आप देश के इन शहरों में जा सकते हैं, जो अपने शानदार होली के लिए प्रसिद्ध हैं. चलिए, जानते हैं ऐसे प्रसिद्ध शहरों के बारे में जहां बेस्ट होली खेली जाती है.
वृंदावन
भगवान कृष्ण के नगरी खास होली के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. वृंदावन रंगों के त्योहार को मनाने के लिए एक बड़ा स्थान है. शहर अपने "फूलों की होली" के लिए जाना जाता है और इसका मुख्य उत्सव बांके बिहारी मंदिर में होता है. साथ ही वृंदावन में बहुत प्रकार की होली खेली जाती है.
मथुरा
श्री कृष्ण के जन्मस्थान भी अपने होली के त्योहार के लिए बहुत प्रसिद्ध है. यहां बच्चे भगवान कृष्ण और राधा के रूप में वस्त्र धारण करके द्वारकाधीश मंदिर में गुलाल के साथ होली मनाते हैं. मथुरा होली मनाने के लिए भारत में सर्वश्रेष्ठ स्थानों में से एक है. देश के अलावा विदेश से भी लोग यहां होली मनाने आते हैं.
उदयपुर
यदि आप अपनी होली को यादगार बनाना चाहते हैं, तो आप उदयपुर झीलों का शहर, जा सकते हैं. शहर और इसकी सड़कें होली के दिन रंगों में भिगी होती हैं, जो इस त्योहार के उत्सव को और भी बढ़ाता है. उदयपुर दिल्ली से ज्यादा दूर भी नहीं है आप बजट में उदयपुर जा सकते हैं और अपनी इस होली को बेहतरीन बना सकते हैं.
बरसाना
राधा रानी का शहर अपनी होली के लिए भी काफी प्रसिद्ध है. यह शहर अपनी प्रसिद्ध लठमार होली के लिए जाना जाता है, जहां महिलाएँ होली पर पुरुषों को लाठियाँ मारती हैं.
पुष्कर
पुष्कर का प्राचीन शहर होली के लिए बेस्ट स्थान है. यह शहर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करता है और होली सहित कई लोकप्रिय त्योहारों का आयोजन करता है, जहां लोग रंगों में भिगे होते है. साथ ही गानों पर दिन भर नाचते हैं.
ये भी पढ़ें : होली के दिन बालों में लगा लें ये चीज, लेमिनेशन का करेंगे काम... बाल रहेंगे एकदम सेफ