Helicopter facilities At Temple's:
  
आस्था इंसान को कहां-कहां खींचकर नहीं ले जाती. देश में कई ऐसे धार्मिक स्थल हैं जहां जाने की ख्वाहिश हर किसी के मन में होती है. लेकिन इस ख्वाहिश को पूरा करना आसान नहीं होता क्योंकि ज्यादातर धार्मिक स्थल पहाड़ों पर स्थित हैं. यहां पहुंचने के रास्ते बहुत कठिन है और थका देने वाले हैं. कम उम्र के लोग तो इस रास्ते को फिर भी तय कर लेते हैं लेकिन एक उम्र होने के बाद इन धार्मिक स्थलों तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में हवाई यात्रा वो जरिया है जो आपकी ख्वाहिश को पूरा कर सकता है. अगर किसी धार्मिक स्थल तक पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर मिल जाए तो सफर न सिर्फ आरामदायक बल्कि थोड़ा आसान भी हो जाता है. तो आज हम आपको भारत के उन प्रमुख धार्मिक स्थलों के बारे में बता रहे हैं जहां हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध है.

 

1.वैष्णो देवी

जम्मू और कश्मीर में बसा वैष्णो देवी धाम भारत के सबसे लोकप्रिय तीर्थ स्थलों में से एक है.  यह 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इतनी ऊंचाई पर मौजूद होने के कारण यहां पर पहुंचना बहुत कठिन होता है . मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको कटरा के बेस कैंप से लगभग 12 किमी के ट्रैक से गुजरना पड़ता है. लेकिन अब आप इस ट्रैक से ना जाकर हेलीकॉप्टर सेवाओं का आनंद ले सकते हैं. यह सफर को आसान बना देता है और आपका समय भी कम लगता है. 

 

2. गंगोत्री

गंगोत्री  भारत के चार महत्वपूर्ण धामों में से एक है. यहां की यात्रा सभी के लिए आसान काम नहीं है, इसलिए विकल्प  के तौर पर आप गंगोत्रा धाम के लिए  हेलीकॉप्टर सर्विसेस ले सकते हैं. सवारी देहरादून में सहस्त्रधारा हेलीपैड से शुरू होती है, फिर हरसिल में रुकती है, जहां से भक्तों को मंदिर तक ले जाया जाता है.

 

3. केदारनाथ

केदारनाथ मंदिर देश के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है. यहां पर हर साल लाखों तीर्थयात्री मंदिर के दर्शन करने आते हैं. यहां की यात्रा भारत में सबसे कठिन तीर्थ यात्रा में से एक है, लेकिन अब मंदिर पहुंचना थोड़ा आसान हो गया है. अब आप केदारनाथ हवाई यात्रा के जरिये कर सकते है. यहां पर आपको प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह की हेलिकॉप्टर सर्विसेस मिल जाएगी.

 

अमरनाथ 

अमरनाथ यात्रा धार्मिक स्थलों की सबसे प्रसिद्ध यात्राओं में से एक है. यह यात्रा आपको बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच से करनी होती है. मान्यता है कि अमरनाथ की  गुफा में ही भगवान शिव ने देवी पार्वती को जीवन और अनंत काल का रहस्य समझाया था. देश भर से लोग जब भी मौका मिलता है, इस पवित्र स्थान पर जाते हैं. यहां के अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का इंतजाम किया है. इसके लिए आपको पहले ही से ही सीट बुक करनी पड़ती है. 

 

ये भी पढ़ें